@zomato VS # I Support Amit
आपने भी कभी किसी का धर्म पूछकर उसके हाथ का खाना खाया है क्या ? अगर आप खाने के शौकीन हैं,और खास तौर पर किसी का धर्म पूछकर उसके हाथ का खाना खातें हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्पूर्ण है,क्योंकि जोमैटो इंडिया ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया है जिससे आपका मन थोड़ा-सा विचलित हो सकता है। दरसरल मामला यह है कि अमित शुक्ला नाम के एक व्यक्ति ने ज़ोमैटों से खाना ऑर्डर किया, जिसके बाद खाने की डिलिवरी की जिम्मेदारी एक फैयाज नाम के डिलिवरी बॉय को दि गई, लेकिन अमित को फैयाज का धर्म पसंद नही आया और अमित ने ज़ोमैटों से अपना डिलिवरी बॉय बदलने की बात कही पर ज़ोमैटों ने इससे साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद अमित ने अपना आर्डर कैंसिल कर दिया और पैसे वापस करने को कहा लेकिन ज़ोमैटों ने इससे भी साफ इंकार कर दिया। ज़ोमैटों ने जब पैसे वापस करने से मना कर दिया तो इससे अमित खासा नाराज हो गए और ट्वीटर पर जाकर ज़ोमैटों इंडिया को ट्वीट कर दिया,उन्होने अपने ट्वीट में लिखा "ज़ोमैटो से एक ऑर्डर कैंसिल किया है,क्योंकि इन लोगाों ने मेरा खाना एक गैर हिंदू डिलिवरी बॉय से भिजवाया ह...