Congress Protest: कांग्रेस आज पूरे भारत में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन कर रही है, प्रदर्शन में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत सभी बड़े नेता शामिल हुए. जिसे लेकर कांग्रेस ने पहले से ही तैयारी कर ली थी. लेकिन प्रशासन ने प्रदर्शन करने की अनुमति नही दी जिसे लेकर कांग्रेस और मुखर हो गई और प्रदर्शन को पहले से तय समय पर करने को लेकर अड़ गई और हुआ भी ऐसा ही. पुलिस और सरकार को पहले ही अनुमान लग गया था कि कांग्रेस प्रदर्शन से पीछे नहीं हटेगी इसलिए एक दिन पहले ही पूरे कांग्रेस ऑफिस और राहुल गांधी के घर को छावनी में बदल दिया गया था. हालांकि ऐसा कहा जा रहा था कि ED कोई बड़ी कार्रवाई करने जा रही है इसलिए कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए तैयारी हो रही है. प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने पीएम आवास घेरने के लिए दिल्ली में एक तरफ सड़को पर प्रदर्शन किया वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी भी सांसदो के साथ संसद को घेरने के लिए रवाना हुए. कांग्रेस ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए खासतौर पर काले कपड़े पहने थे. प्रदर्शन में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी उन्नाव और सीतापुर ...