National Herald Case: ED ने की सोनिया गांधी से पूछताछ, कार्यकर्ताओं ने देशभर में किया जोरदार प्रदर्शन, सांसद भी हुए गिरफ्तार
National Herald Case: कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से ED नेशनल हेराल केस में पूछताछ कर रही है. ED तीन चरणों में सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है. कुछ दिनों पहले राहुल गांधी से भी पूछताछ की गई थी. हालांकि उस वक्त सोनिया गांधी से भी पूछताछ होनी थी लेकिन सोनिया गांधी के कोविड संक्रमित होने के कारण पूछताछ नहीं हो पाई थी और उन्होंने आगे कि तारीख मांगी थी.
इसी क्रम में ED अब पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ को
कांग्रेस बदले की कार्यवाही बता रही है और इसको लेकर देश भर में प्रदर्शन कर रही
है. प्रदर्शन दिल्ली कांग्रेस कार्यालय से शुरु किया गया और फिर सड़कों से होते
हुए ससंद परिसर में भी देखने को मिला और अब पूरे देश में कांग्रेस इसको लेकर
विरोध-प्रदर्शन कर रही है.
पवन खेड़ा ने सरकार पर हमला करते
हुए कहा “साजिश है हमें चुप कराने की, षड्यंत्र है
हमें रोकने का, नीयत
है विपक्ष मुक्त भारत की”
“सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी जनता के मुद्दे उठाते हैं और इसी से सरकार
की नींद हराम होती है. इसलिए एजेंसियों को पीछे लगाया जा रहा है”
“गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी की तासीर समझने में
नरेंद्र मोदी और अमित शाह को कई जन्म लेने पड़ जाएंगे”
“हम पीछे नहीं हटेंगे, हम डरकर घर बैठने वालों में से नहीं हैं. अगर पीएम मोदी और अमित शाह को शक
है, तो अंग्रेजों से पूछ लीजिए”
LIVE: Congress Party Briefing by Shri @ashokgehlot51 and Shri @Pawankhera at AICC HQ. #सत्य_साहस_सोनिया_गांधी https://t.co/BjWc0YBkVy
— Congress (@INCIndia) July 21, 2022
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी
सरकार पर जमकर हमला बोला है “सोनिया गांधी, जिन्होंने
मनमोहन जी को प्रधानमंत्री बनाया.
कोई छोड़ सकता है क्या प्रधानमंत्री का पद? लेकिन सोनिया जी ने छोड़ा”
“सोनिया गांधी जी ने भारतीय संस्कार और संस्कृति आत्मसात की. कई सवाल उन पर उठाए गए थे. उनके हाथों में इंदिरा जी की शहादत
हुई है”
“सोनिया गांधी जी की सास, उनके पति इस देश के लिए शहीद हो गए.मगर इस सरकार में कोई शर्म नहीं है
कि ऐसी महिला के साथ आप किस तरह व्यवहार कर रहे हैं”
“इस सरकार का रवैया बहुत ही निम्न स्तर का है. इस सरकार को यह चिंता ही नहीं है
कि यह देश क्या सोच रहा होगा। कांग्रेस शासन में ऐसा नहीं होता था”
“आज सोनिया गांधी जी को जिस रूप में बुलाया गया है,
वो बेहतर तरीके से हो सकता है. हम मानते हैं कि कानून सभी के लिए
समान होता है, लेकिन इनके शासन में कानून सभी के
लिए समान नहीं है”
“ED को एक प्रेस कांफ्रेंस कर देश को बताना चाहिए कि वो सोनिया
गांधी जी, राहुल गांधी जी को क्यों बुला रहे हैं?”
देश के कई राज्यों में कांग्रेस
कार्यकर्ता उग्र हो गए. असम में कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को
मिली. वहीं दिल्ली में कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का
इस्तेमाल किया. वहीं दूसरी तरफ शिवाजी ब्रिज पर कार्यकर्ताओं ने तीन ट्रोनो को भी
रोक दिया. बैंगलोर में युवा कांग्रेस ने एक कार को आग के हवाले कर दिया. बताया जा
रहा है कि कांग्रेस के सांसदों को पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया था.
राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनो नेशनल हेराल्ड में गलत तरीके से पैसे की लेन देन करने का आरोप है. 1 नवंबर को 2012 पहली बार बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में केस दर्ज करवाया था. जिसके बाद 26 जून 2014 को कोर्ट ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया था.
1 अगस्त 2014 यह वह तारीख है जब पहली बार प्रवर्तन निदेशालय ने
केस दर्ज किया. मामले में जांच शुरु हुई कुछ लोगों को इस मामले में हिरासत में भी
लिया गया. जिसके बाद 19 दिसंबर 2015 दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से सभी आरोपियों
को जमानत लेनी पड़ी. कांग्रेस की ओर से मामले को रद्द करने की मांग कि गई लेकिन साल
2016 में सुप्रीम कोर्ट का कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को रद्द करने से
इनकार कर दिया.
सितंबर 2018 दिल्ली हाईकोर्ट ने
सोनिया और राहुल की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस के खिलाफ दायर याचिका खारिज को
खारिज कर दिया. 2 जून 2022 ED ने सोनिया और राहुल को पूछताछ के लिए समन जारी किया. राहुल
गांधी से करीब 50 घंटे तक पूछताछ चली. उस वक्त सोनिया बीमार थी इसलिए उनसे बाद में
पूछताछ की तारीख तर कि गई जिसके बाद 21 जुलाई 2022 को सोनिया गांधी से पूछताछ हो
रही है.
ये भी
पढ़े:-
NEET Exam: परीक्षा देने पहुँची छात्राओं से उतरवाए गए Undergarments, FIR दर्ज



Comments
Post a Comment