NEET Exam: परीक्षा देने पहुँची छात्राओं से उतरवाए गए Undergarments, FIR दर्ज

 

NEET Exam 2022: केरल के कोल्लम (Kollam) जिले में सोमवार को NEET का एग्ज़ाम देने पहुंची थी. NEET का पेपर देने  मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MarThoma Institute of Information Technology) पहुंची 90 प्रतिशत छात्राओं से सख्ती के नाम पर चेकिंग के दौरान उनके अंडरगार्मेंट्स तक उतरवा दिए गए. बताया जा रहा है कि परीक्षा देने पहुंची छात्राओं की चेकिंग के दौरान ब्रा में लगे हुक की वजह से मेटल डिटेक्टर की बीप बज रही थीजिसके बाद अंडरगारमेंट्स उतरवाए गए थे.

परीक्षा में जाने के लिए उस समय छात्राओं को मजबूरन अंडरगारमेंट (Undergarments) उतारने पड़े लेकिन बाहर आने के बाद उन्होने खुद को प्रताड़ित सा महसूस किया. उन्होने देखा कि एक डिब्बे में कई सारे अंडरगार्मेंट्स एक साथ रखे हैं. उनके  जिसके बाद कई छात्राओं और उनके पेरेंट्स ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. हालांकि मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MarThoma Institute of Information Technology) ने इस घटना से इनकार किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

इस मामले पर केरल की उच्च शिक्षा मंत्री आर. बिंदु ने सोमवार को कहा था कि परीक्षा किसी सरकारी एजेंसी ने नहीं कराई है. जो हुआ वो बड़ी चूक है. ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम एग्जाम सेंटर और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से शिकायत करेंगे.

अब इस मामले को लेकर केरल में लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा वहीं दूसरी तरफ इंस्टीट्यूट के बाहर कोल्लम में प्रदर्शन कर रहे हैं.



हिजाब पहनकर एग्ज़ाम देने पहुंची छात्र

इसी दौरान नीट एग्ज़ाम (NEET EXAM) से ही जुड़ा एक और अजीब मामला राजस्थान के कोटा से सामने आया है. यहां के मोदी कॉलेज सेंटर पर चार मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर पेपर देने पहुंच गईं. इन छात्राओं को पुलिस वालों ने कॉलेज के गेट पर ही रोक लिया.

परीक्षा के नियमों के मुताबिक छात्र-छात्राओं को एग्जाम के दौरान फुल आस्तीन के कपड़े पहनने पर मनाहि है. पुलिस ने इस दौरान उन्हें समझाया और ड्रेसकोड का हवाला दिया लेकिन छात्राओं ने हिजाब हटाने से इनकार कर दिया. इस दौरान छात्राओं के परिवार वाले भी हिजाब को लेकर अड़ गए. इसके बाद उनसे लिखित में लिया गया कि परीक्षा को लेकर कोई भी निर्णय होगा, उसके लिए वो खुद जिम्मेदार होंगीं.

क्या है एग्ज़ाम में कपड़े पहनने को लेकर नियम

NTA शैक्षणिक संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा कराती है. वैसे आपको बता दें परीक्षा के नियम के मुताबिक एग्जाम हॉल में कोई भी छात्र-छात्रा किसी तरह का कोई धातु की वस्तु या सामान नहीं पहन सकते हैं. कुंडल, बाली, घड़ी, बैल्ट जैसी सभी मैटेलिक चीजों को उतरवाकर रख लिया जाता है. इसके पीछे का मकसद परीक्षा में किसी भी तरह की नकल को रोकना होता है.

एडवाइजरी में बैल्ट, कुंडल, बाली, घड़ी जैसी चीज़ों का जिक्र तो है, पर अंडरगारमेंट्स जैसी चीजों का जिक्र नहीं है. आपको बता दें कल देशभर में 18 लाख 72 हज़ार नीट यानी National Eligibility cum Entrance परीक्षार्थियों को MBBS, BDS, BAMS आदि अंडरग्रैर्ज्युएट मैडिकल कोर्सिज़ के लिए नीट के तहत परीक्षा देनी थी.

 ये भी पढ़ें:-

MP Municipal Election Result: भाजपा जीतकर भी हारी, कमलनाथ ने शिवराज को दी कड़ी टक्कर, पढ़िए क्यों हारी BJP

SIT की रिपोर्ट: कांग्रेस ने रची PM मोदी को बदनाम करने की साजिश, कांग्रेस ने भी किया पलटवार, पढ़िए क्या है पूरा मामला


Comments

लोकप्रिय

Congress Protest: कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल, हम जो देख रहे हैं वह भारत के लोकतंत्र की मौत है: राहुल गांधी

Smriti Irani: कांग्रेस का स्मृति ईरानी की बेटी पर गंभीर आरोप, 13 महीने पहले मर चुके व्यक्ति के नाम पर लिया फर्जी लाइसेंस

National Herald Case: ED ने की सोनिया गांधी से पूछताछ, कार्यकर्ताओं ने देशभर में किया जोरदार प्रदर्शन, सांसद भी हुए गिरफ्तार