Smriti Irani: कांग्रेस का स्मृति ईरानी की बेटी पर गंभीर आरोप, 13 महीने पहले मर चुके व्यक्ति के नाम पर लिया फर्जी लाइसेंस

 

Smriti Irani: कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फेंस कर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि स्मृति ईरानी की बेटी ने मरे हुए व्यक्ति के नाम पर बार का लाइसेंस लिया है. कांग्रेस का कहना है कि स्मृति ईरानी की बेटी गोवा में एक रेस्टोरेंट (Goa Restaurant) चलाती हैं जिसमें एक बार है. उस बार का लाइसेंस उनकी बेटी ने एक साल पहले मर चुके व्यक्ति के नाम पर लिया है. वह व्यक्ति साल 2021 मई में ही मर चुका है और केन्द्रीय मंत्री की बेटी ने उस व्यक्ति के नाम पर गोवा (Goa) में साल 2022 जून में लाइसेंस लिया है.

पवन खेड़ा ने आगे तंज कसते हुए कहा की स्मृति जी जिस पार्टी से आती हैं उसके हिसाब से वह बार भी संस्कारी होगा. आगे उन्होने और भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की गोवा के कानून के अनुसार किसी भी रेस्टोरेंट को एक लाइसेंस मिल सकता है बार चलाने का लेकिन इसको दो लाइसेंस मिला हुआ है.

आगे उन्होने कहा बार का लाइसेंस लेने से पहले रेस्टोरेंट चलाने का लाइसेंस होना चाहिए, लेकिन इनके पास रेस्टोरेंट चलाने का लाइसेंस नहीं मिला है. इस तरीके से स्मृति इरानी की बेटी ने तीन-तीन गैर कानून काम किया है. हैरानी की बात है कि आपके समर्थकों के बच्चे लुलु मॉल, हनुमान चालीसा, हिन्दु मुसलमान कि गेम खेलें और इनके बच्चे विदेशों में पढ़े या इनके आशिर्वाद से ऐसे गैर कानूनी काम करें और सारे कानून तोड़ दें.

हमारा स्मृति ईरानी जी से सवाल है कि जिस आबकारी आयुक्त ने इस बार को नोटिस दिया अब उसके ट्रांसफर की बात हो रही है क्या यह स्मृति जी की जानकारी और प्रभाव के बिना हो रहा है. क्या यह लाइसेंस उनके प्रभाव के बिना मिला ? क्या यह कानून इनके प्रभाव के बिना तोड़ा गया ? इन अवैध कार्यों के पीछे कौन है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा की हम स्मृति ईरानी जी से पूछना चाहते है कि जो हर बात पर तरह-तरह के सवाल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी से सवाल पूछंती है उन बार चलाने वालों को अखबार चलाने वालों से क्या दिक्कत है. हम अखबार चला रहे हैं उसमें आपको दिक्कत है और हम गैर कानूनी रुप से बार चलाने वालों से सवाल भी न पूछें. हमारी प्रधानमंत्री जी से मांग है कि स्मृति ईरानी (Smriti Irani:) को तत्तकाल मंत्री मंडल से बर्खात किया जाए.

इस मामले पर अभी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी या बीजेपी की ओर से कोई बयान नहीं आया है  


ये भी पढ़े:-

UP News: राज्यमंत्री दिनेश खटीक का अधिकारियों पर बड़ा आरोप, दलित होने के कारण कोई सुनवाई नहीं, अमित शाह को पत्र लिख पद से दिया इस्तीफा

National Herald Case: ED ने की सोनिया गांधी से पूछताछ, कार्यकर्ताओं ने देशभर में किया जोरदार प्रदर्शन, सांसद भी हुए गिरफ्तार


Comments

लोकप्रिय

Congress Protest: कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल, हम जो देख रहे हैं वह भारत के लोकतंत्र की मौत है: राहुल गांधी

National Herald Case: ED ने की सोनिया गांधी से पूछताछ, कार्यकर्ताओं ने देशभर में किया जोरदार प्रदर्शन, सांसद भी हुए गिरफ्तार