Congress Protest: कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल, हम जो देख रहे हैं वह भारत के लोकतंत्र की मौत है: राहुल गांधी

Congress Protest: कांग्रेस आज पूरे भारत में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन कर रही है, प्रदर्शन में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत सभी बड़े नेता शामिल हुए. जिसे लेकर कांग्रेस ने पहले से ही तैयारी कर ली थी. लेकिन प्रशासन ने प्रदर्शन करने की अनुमति नही दी जिसे लेकर कांग्रेस और मुखर हो गई और प्रदर्शन को पहले से तय समय पर करने को लेकर अड़ गई और हुआ भी ऐसा ही. 

पुलिस और सरकार को पहले ही अनुमान लग गया था कि कांग्रेस प्रदर्शन से पीछे नहीं हटेगी इसलिए एक दिन पहले ही पूरे कांग्रेस ऑफिस और राहुल गांधी के घर को छावनी में बदल दिया गया था. हालांकि ऐसा कहा जा रहा था कि ED कोई बड़ी कार्रवाई करने जा रही है इसलिए कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए तैयारी हो रही है.

प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने पीएम आवास घेरने के लिए दिल्ली में एक तरफ सड़को पर प्रदर्शन किया वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी भी सांसदो के साथ संसद को घेरने के लिए रवाना हुए. कांग्रेस ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए खासतौर पर काले कपड़े पहने थे.



प्रदर्शन में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी उन्नाव और सीतापुर की तरह ही सड़कों पर पुलिसवालों से भिड़ते हुए नजर आए. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्रियंका किस तरह बैरिकेट को तोड़कर आगे बढ़ रहीं हैं. जिसके बाद पुलिसबल उन्हें रोक लेता और प्रियंका वहीं धरने पर बैठ जाती हैं. प्रियंका और महिला पुलिसकर्मी में बहस भी होती है लेकिन प्रियंका वहां से उठने से बना कर देतीं है जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी उन्हे वहां से घसीटते हुए पुलिस की गाड़ी तक लाती हैं जिसके बाद प्रियंका को हिरासत में ले लिया जाता है.   

राहुल गांधी भी जैसे ही संसद की ओर कार्यकर्ताओं के साथ आगे बढ़ते हैं वैसे ही राहुल और पुलिसवालों के बीच झड़प हो जाती है. कुछ देर धक्का मुक्की होने के बाद पुलिस राहुल को भी वैन बिठाकर वहां से ले जाती है. राज्य में कांग्रेस की इकाईयों ने प्रदर्शन करते हुए राजभवन और सीएम आवास घेरने की कोशिश की कई जगह तो प्रदर्शन काफी उग्र भी हो गए थे तो कई राज्यों में नेताओं को पहले से ही अरेस्ट कर लिया गया.

हम जो देख रहे हैं वह भारत के लोकतंत्र की मौत है: राहुल गांधी

प्रदर्शन की शुरुआत से पहले राहुल ने प्रेस कॉन्फेंस कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा आपको लोगों को मजा आ रहा है देखकर जो लोकतंत्र की मौत हो रही है भारत में, जो इस देश ने 70 सालों में बनाया उसे 8 सालों में खत्म कर दिया गया. आज भारत में लोकतंत्र नही है, आज सिर्फ चार लोगों की तानाशाही है. हम महंगाई और बेरोजगारी को लेकर चर्चा करना चाहते हैं लेकिन हमें न तो बोलने दिया जा रहा है और न ही इस पर संसद में बहस करने दी जा रही है

राहुल ने सरकार पर हमला करते हुए आगे कहा की सरकार ने देश के सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया जिससे विपक्ष लड़ता है या कहें की उसकी मदद से लड़ता है. आज देश के सभी संस्थाओं में आर.एस.एस का एक-ना-एक व्यक्ति कहीं न-कहीं बैठा है. हम सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ रहें हैं बलकि पूरी व्यवस्था के खिलाफ लड़ रहे हैं. कांग्रेस जब सत्ता में थी तो वह व्यव्थाओं को कभी कंट्रोल नहीं करती थी. आज सरकार पूरी व्यवस्था को कंट्रोल क रही है.

शायद देश को आज ये बात समझ नहीं आ रही है, लेकिन जल्द देश को ये बात समझ आएगी कि देश में लोकतंत्र खत्म हो गया है। देश में लोकतंत्र सिर्फ यादों में है। हिंदुस्तान में कोई भी व्यक्ति, गैर राजनीतिक या फिल्मस्टार, कोई भी अगर सरकार के खिलाफ बोलता है। तो उस व्यक्ति के खिलाफ हिंदुस्तान के सारे संस्थानों को लगा दिया जाता है। ये सिर्फ कांग्रेस पार्टी की बात नहीं है

ये गांधी परिवार पर इसलिए आक्रमण करते हैं कि हम एक विचारधारा के लिए लड़ते हैं और देश में हमारे जैसे करोड़ों लोग हैं। हम लोकतंत्र के लिए लड़ते हैं, हम सांप्रदायिक सद्भाव के लिए लड़ते हैं

क्रूर सरकार कह रही है कि महंगाई नहीं है: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने भी सरकार पर हमला करते हुए कहा "आटा दूध दही पर भी टैक्स वसूलने वाली क्रूर सरकार कह रही है कि महंगाई नहीं है।अगर महंगाई नहीं है तो गैस सिलेंडर देखकर BJP को इतना डर क्यों लग रहा है?

हमें गिरफ्तार करके जनता से ये सच कैसे छुपाओगे कि 2014 में जो सिलेंडर 410 का था उसे 1100 रु करने वाली लूट को ही महंगाई कहते हैं।"


पिछले कई दिनों से महंगाई और बेरोगारी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान चल रहा है. आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी समेत पूरा विपक्ष महंगाई पर चर्चा को लेकर सरकार पर हमलावर था. सदन में चर्चा न होने के कारण विपक्ष ने सदन में हंगामा भी किया जिसको लेकर स्पीकर ने उन्हे निलंबित भी किया. कुछ दिन बाद जब चर्चा हुए तो सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कह दिया कि महंगाई है ही नहीं, विपक्ष केवल राजनीति के लिए इस मुद्दे को उठा रहा है. विपक्ष ने मौके को लपक लिया और सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक मोर्चा खोल दिया.  

ये भी पढ़े:-

Inflation in India: 'आप महंगाई ढूंढ रहे हैं, आपको महंगाई मिल ही नहीं रही, क्योंकि महंगाई है ही नहीं: जयंत सिन्हा के इस बयान में कितनी सच्चाई, पढ़िए ये रिपोर्ट

National Herald Case: ED ने की सोनिया गांधी से पूछताछ, कार्यकर्ताओं ने देशभर में किया जोरदार प्रदर्शन, सांसद भी हुए गिरफ्तार


 

 

 

 

 

 

 

 

Comments

लोकप्रिय

Smriti Irani: कांग्रेस का स्मृति ईरानी की बेटी पर गंभीर आरोप, 13 महीने पहले मर चुके व्यक्ति के नाम पर लिया फर्जी लाइसेंस

National Herald Case: ED ने की सोनिया गांधी से पूछताछ, कार्यकर्ताओं ने देशभर में किया जोरदार प्रदर्शन, सांसद भी हुए गिरफ्तार