कांग्रेस अग्नीपथ योजना के विरोध में विधानसभा स्तर तक कर रही है "सत्याग्रह"


भारत सरकार द्वारा सेना भर्ती में किए गए बदलाव के बाद पूरे देश में युवा आंदोलन कर रहे हैं, युवाओं के साथ राजनीतिक पार्टियां भी इसका जमकर विरोध कर रहीं हैं. आज इस आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस (Congress) फिर से इस योजना को लेकर पूरे देश में विधानसभा स्तर पर आंदोलन कर रही है. पिछले दिनों भी प्रियंका गांधी (Priyanka Gnadhi), सचिन पायलेट (Sachin Pilot) समेत बड़े-बड़े नेताओं ने जंतर-मंतर पर अग्निपथ योजना का विरोध किया था. आज इस योजना के विरोध में फिर से कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है. इस आदोलन की शुरूआत पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने केरल के अलाप्पुझा से कि है.

पार्टी जनहित से जुड़े किसी भी मुद्दे को छोड़ना नही चाहती है, राजस्थान में पिछले दिनों हुए चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने माना था कि पार्टी अपनी जमीन खो जुकी है. कांग्रेस के नेता जनता से कट जुके हैं. इसे स्वकार करते हुए उन्होने अपने नेताओं से कहा था कि हमे जनता के बीच रहना होगा. इस बात को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस अब हर एक मुद्दे पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना चाहती है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में हो रही राजनीतिक उठा पटक के बीच अग्नीपथ (Agnipath) योजना का मुद्दा कहीं गायब सा हो गया था, लेकिन इस सत्यग्रह से कांग्रेस इसे जिन्दा रखना चाहती है क्योंकि भारत में ज्यादातर संख्या युवाओं की है खासकर बेरोजगार युवाओं की जिसे कांग्रेस अच्छे से समझती है. वह इस मुद्दे को जिन्दा रखकर युवाओं में अपनी पकड़ बनाना चाहती है.उत्तरप्रदेश, पंजब, उत्तराखंड, केरल, तेलंगाना समेत पूर देश में कांग्रेस सत्यग्रह कर रही है.

इसी कड़ी में कांग्रेस के जमीनी नेता कहे जाने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हालहि में CWC में विषेश आमंत्रित सदस्य बनाए गए अजय कुमार लल्लू ने भी कुशीनगर के सेवरही कस्बे में अग्निपथ योजना के खिलाफ पैदल मार्च निकाला.

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश ने कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि लगभग 3500 विधानसभाओं में अबतक यह प्रदर्शन चल रहा है. इस सत्यग्रह में विधानसभा के वरिष्ठ नेता समेत युवा भी शामिल है. सत्यग्रह के साथ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सैपा जाएगा. आगे उन्होने कहा कि मोदी सरकार जब भी कोई योजना लाती है तो वह बिना किसी को बताए बिना किसी से विशेषज्ञ राय लिए हुए लाती है, इसकी चर्चा मोदी सरकार ने संसद तक में नही की जिसके कारण देश को आज भुगतना पढ़ता है जैसे पहले नोटबंदी लाए फिर उसमें रोजना बदलाव करते थे ठीक उसी तरह इस अग्निपथ योजना में भी रोज-रोज बदलाव कर रहे हैं. 

एक तरफ जहां पाकिस्तान,चीन हमे आंख दिखा रहा है वहीं मोदी सरकार सेना को कमजोर करने का काम कर रही है और यह ऐसा पहले भी करते आए हैं. देश में 41 ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां हैं, सरकार सभी का निजीकरण करने पर तुली है, सेनाओं से संबंधित जितने भी बड़े प्रतिष्ठान हैं, इन्होंने सबका निजीकरण कर दिया है. मोहन प्रकाश आगे कहते है यह अग्निपथ नही अंधकारपथ योजना है, कांग्रेस की मांग है कि जिन युवाओं को जेल में बंद किया गया है उन्हे तत्काल रिहा किया जाए और उनसे बात कि जाए क्योंकि यह उनके भविष्य से जुड़ा हुआ विषय है. कांग्रेस इस विषय पर सेना से जुड़े हुए लोगों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी.


एक तरफ जहां कांग्रेस सत्यग्रह कर रही है वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी पूरे विपक्ष को एक साथ करने में लगे हुए हैं. राहुल विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के नामांकन से पहले एक बैठक करते हैं और इसे विचारधारा की लड़ाई बताते हैं उनका कहना है कि यह दो लोगों के बीच की लड़ाई नही बलकि दो विचारधाराओं की बीच की लड़ाई है.

 

एक तरफ नफरत है और दूसरी तरफ भाईचार यशवंत सिन्हा ने सभी विपक्ष के नेताओं की मैजूदगी में अपना नामांकन कर दिया है.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सत्याग्रह को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा "प्रधानमंत्री अपने ‘मित्रों’ को 50 साल के लिए देश के एयरपोर्ट देकर 'दौलतवीर' और युवाओं को सिर्फ़ 4 साल के ठेके पर 'अग्निवीर' (Agniveer) बना रहे हैं. आज देश भर में कांग्रेस पार्टी (Congress) ‘अग्निपथ’ के ख़िलाफ़ #SatyagrahaForYouth कर रही है. जब तक युवाओं को इंसाफ़ नहीं मिलता, ये सत्याग्रह (Satyagrah) नहीं रुकेगा."

   

ये भी पढ़े:-

अग्निपथ योजना और राहुल गांधी से ED की पूछताछ को लेकर कांग्रेस का सत्याग्रह

https://samacharlekhan.blogspot.com/2022/06/ed.html

America Abortion Right case: अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने खत्म किया गर्भपात कानून, नागरिको ने जमकर किया प्रर्दशन

https://samacharlekhan.blogspot.com/2022/06/america-abortion-right-case.html

Comments

लोकप्रिय

Congress Protest: कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल, हम जो देख रहे हैं वह भारत के लोकतंत्र की मौत है: राहुल गांधी

Smriti Irani: कांग्रेस का स्मृति ईरानी की बेटी पर गंभीर आरोप, 13 महीने पहले मर चुके व्यक्ति के नाम पर लिया फर्जी लाइसेंस

National Herald Case: ED ने की सोनिया गांधी से पूछताछ, कार्यकर्ताओं ने देशभर में किया जोरदार प्रदर्शन, सांसद भी हुए गिरफ्तार