कांग्रेस अग्नीपथ योजना के विरोध में विधानसभा स्तर तक कर रही है "सत्याग्रह"
भारत सरकार द्वारा सेना भर्ती में किए गए बदलाव के बाद पूरे देश में युवा आंदोलन कर रहे हैं, युवाओं के साथ राजनीतिक पार्टियां भी इसका जमकर विरोध कर रहीं हैं. आज इस आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस (Congress) फिर से इस योजना को लेकर पूरे देश में विधानसभा स्तर पर आंदोलन कर रही है. पिछले दिनों भी प्रियंका गांधी (Priyanka Gnadhi), सचिन पायलेट (Sachin Pilot) समेत बड़े-बड़े नेताओं ने जंतर-मंतर पर अग्निपथ योजना का विरोध किया था. आज इस योजना के विरोध में फिर से कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है. इस आदोलन की शुरूआत पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने केरल के अलाप्पुझा से कि है.
The assembly level Satyagrah called by the AICC has been inaugurated by the AICC GS and MP @kcvenugopalmp in Alappuzha, Kerala.
— Congress (@INCIndia) June 27, 2022
Congress stands strong with the youth in their struggle against the Agnipath scheme and we shall not stop until it is taken back.#SatyagrahaForYouth pic.twitter.com/tiwMl8GYJL
पार्टी जनहित से जुड़े किसी भी मुद्दे को छोड़ना नही चाहती है, राजस्थान में पिछले दिनों हुए चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने माना था कि पार्टी अपनी जमीन खो जुकी है. कांग्रेस के नेता जनता से कट जुके हैं. इसे स्वकार करते हुए उन्होने अपने नेताओं से कहा था कि हमे जनता के बीच रहना होगा. इस बात को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस अब हर एक मुद्दे पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना चाहती है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में हो रही राजनीतिक उठा पटक के बीच अग्नीपथ (Agnipath) योजना का मुद्दा कहीं गायब सा हो गया था, लेकिन इस सत्यग्रह से कांग्रेस इसे जिन्दा रखना चाहती है क्योंकि भारत में ज्यादातर संख्या युवाओं की है खासकर बेरोजगार युवाओं की जिसे कांग्रेस अच्छे से समझती है. वह इस मुद्दे को जिन्दा रखकर युवाओं में अपनी पकड़ बनाना चाहती है.उत्तरप्रदेश, पंजब, उत्तराखंड, केरल, तेलंगाना समेत पूर देश में कांग्रेस सत्यग्रह कर रही है.
इसी कड़ी में कांग्रेस के जमीनी नेता कहे जाने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हालहि में CWC में विषेश आमंत्रित सदस्य बनाए गए अजय कुमार लल्लू ने भी कुशीनगर के सेवरही कस्बे में अग्निपथ योजना के खिलाफ पैदल मार्च निकाला.
'अग्निपथ' ठेका प्रथा सेना में जाने वाले नौजवानों के जज्बे से खिलवाड़ है। इसके वापसी तक हमारी जंग रहेगी...#SatyagrahaForYouth pic.twitter.com/g9buwb9SUd
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) June 27, 2022
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश ने कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि लगभग 3500 विधानसभाओं में अबतक यह प्रदर्शन चल रहा है. इस सत्यग्रह में विधानसभा के वरिष्ठ नेता समेत युवा भी शामिल है. सत्यग्रह के साथ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सैपा जाएगा. आगे उन्होने कहा कि मोदी सरकार जब भी कोई योजना लाती है तो वह बिना किसी को बताए बिना किसी से विशेषज्ञ राय लिए हुए लाती है, इसकी चर्चा मोदी सरकार ने संसद तक में नही की जिसके कारण देश को आज भुगतना पढ़ता है जैसे पहले नोटबंदी लाए फिर उसमें रोजना बदलाव करते थे ठीक उसी तरह इस अग्निपथ योजना में भी रोज-रोज बदलाव कर रहे हैं.
एक तरफ जहां पाकिस्तान,चीन हमे आंख दिखा रहा है वहीं मोदी सरकार सेना को कमजोर करने का काम कर रही है और यह ऐसा पहले भी करते आए हैं. देश में 41 ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां हैं, सरकार सभी का निजीकरण करने पर तुली है, सेनाओं से संबंधित जितने भी बड़े प्रतिष्ठान हैं, इन्होंने सबका निजीकरण कर दिया है. मोहन प्रकाश आगे कहते है यह अग्निपथ नही अंधकारपथ योजना है, कांग्रेस की मांग है कि जिन युवाओं को जेल में बंद किया गया है उन्हे तत्काल रिहा किया जाए और उनसे बात कि जाए क्योंकि यह उनके भविष्य से जुड़ा हुआ विषय है. कांग्रेस इस विषय पर सेना से जुड़े हुए लोगों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी.
LIVE: Congress Party briefing by Shri @MohanPrakashINC at AICC HQ.#SatyagrahaForYouth https://t.co/QGBdMDt6a1
— Congress (@INCIndia) June 27, 2022
एक तरफ जहां कांग्रेस सत्यग्रह कर रही है वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी पूरे विपक्ष को एक साथ करने में लगे हुए हैं. राहुल विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के नामांकन से पहले एक बैठक करते हैं और इसे विचारधारा की लड़ाई बताते हैं उनका कहना है कि यह दो लोगों के बीच की लड़ाई नही बलकि दो विचारधाराओं की बीच की लड़ाई है.
ये विचारधारा की लड़ाई है, यशवंत सिन्हा जी के साथ पूरा विपक्ष खड़ा है।
— Congress (@INCIndia) June 27, 2022
ये दो अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई है, एक तरफ नफरत और दूसरी तरफ भाईचारा व देश की भावना है: श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/UfeyRDuIgH
एक तरफ नफरत है और दूसरी तरफ भाईचार यशवंत सिन्हा ने सभी विपक्ष के नेताओं की मैजूदगी में अपना नामांकन कर दिया है.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सत्याग्रह को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा "प्रधानमंत्री अपने ‘मित्रों’ को 50 साल के लिए देश के एयरपोर्ट देकर 'दौलतवीर' और युवाओं को सिर्फ़ 4 साल के ठेके पर 'अग्निवीर' (Agniveer) बना रहे हैं. आज देश भर में कांग्रेस पार्टी (Congress) ‘अग्निपथ’ के ख़िलाफ़ #SatyagrahaForYouth कर रही है. जब तक युवाओं को इंसाफ़ नहीं मिलता, ये सत्याग्रह (Satyagrah) नहीं रुकेगा."
ये भी पढ़े:-
अग्निपथ योजना और राहुल गांधी से ED की पूछताछ को लेकर कांग्रेस का सत्याग्रह
https://samacharlekhan.blogspot.com/2022/06/ed.html
America Abortion Right case: अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने खत्म किया गर्भपात कानून, नागरिको ने जमकर किया प्रर्दशन
https://samacharlekhan.blogspot.com/2022/06/america-abortion-right-case.html


Comments
Post a Comment