अग्निपथ योजना और राहुल गांधी से ED की पूछताछ को लेकर कांग्रेस का सत्याग्रह
देश को जोड़ने, ताकत देने, संकल्प को मजबूत करने का एक बहुत बड़ा माध्यम है- राष्ट्रगान।
— Congress (@INCIndia) June 19, 2022
उसी के साथ आज का सत्याग्रह संपन्न हुआ है, मगर 'भाजपाई अग्नि' के खिलाफ लड़ाई जारी है।#SatyagrahaAgainstAgnipath pic.twitter.com/q3yjvs1Jw1
वहीं दूसरी तरफ जंतर-मंतर पर कांग्रेस के बड़े नेता लगातर आंदोलन कर रहे हैं, बताया जा रहा है ऐसा पहली बार है जब कांग्रेस के कार्यकर्ता और बड़े नेता दोनो एक साथ सड़क पर नजर आ रहे हैं. आंदोलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भूपेश बघेल भी शामिल हुए.‘Tanashahi Nahi Chalegi’
— Congress (@INCIndia) June 20, 2022
The outer circle of CP in New Delhi echoes with these slogans raised by the Congress workers as they demonstrate a peaceful protest against the tyrannical rule of the BJP and the ‘Agnipath’ scheme.#SatyagrahaNahinRukega pic.twitter.com/cd1bzr4fg5
To protect our national values and to register their rejection of the ‘Agnipath’ scheme, Congress leaders and workers took part in Satyagraha today to make sure that the voice of millions of Indians is well heard by the ignorant and treacherous BJP govt.#SatyagrahaNahinRukega pic.twitter.com/Vpho8P5VXn
— Congress (@INCIndia) June 20, 2022
अग्निवीरों के लिए नोटिफिकेशन
जारी, जुलाई
से शुरु होंगी भर्तियां
Agniveer
Recruitment: Agniveer Recruitment: अग्निपथ योजना के लगातार विरोध के बीच भारतीय सेना (Indian Army) ने
एक जरुरी नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि सेना भर्ती के लिए जुलाई में
रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. भारतीय सेना के नोटिफिकेशन के मुताबिक, 8वीं और 10वीं पास युवा
भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक 8वीं पास भी
अग्निवीर (Agniveer) बन
सकेंगे साथ ही 10वीं
पास को बाद में 12वीं
करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए युवाओं को भर्ती
किया जाएगा. इनको किसी तरह की पेंशन या ग्रेजुएटी जैसी सुविधा नहीं मिलेगी. इसके
अलावा सैनिकों को मिलने वाली केंटीन की सुविधा भी अग्निवीरों (Agniveer) को नहीं
मिलेगी.
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ भारत बंद

Comments
Post a Comment