अग्निपथ योजना और राहुल गांधी से ED की पूछताछ को लेकर कांग्रेस का सत्याग्रह

 


Congress on Agnipath: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पिछले गई दिनों से ईडी नेशनल हेराल्ड (National Herald)  मामले में पूछताछ कर रही है जिसे कांग्रेस (Congress) राजनिति से प्रेरित कार्रवाई बता रही है. कांग्रेस का कहना है जब भाजपा को विपक्ष के नेताओं से खतरा होता है तब वह उनपर ईडी या सीबीआई (CBI) को छोड़ देती है. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा " ED हो या अग्निपथ- हर अन्याय के खिलाफ हम लड़ेंगे."

रविवार 19 जून को कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर सत्याग्रह (Satyagrah) आंदोलन किया जिसमें पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), सचिन पायलेट, प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari), सलमान खुर्शीद,दीपेन्द्र सिंह हूड्डा जैसे बड़े नेता शामिल हुए. इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को भी शामिल होना था लेकिन परमिशन ना होने के कारण सिर्फ कुछ बड़े नेता ही शामिल हो पाए.  
प्रियंका ने आंदोलन में युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें और साथ ही कहा ED हो या अग्निपथ- हर अन्याय के खिलाफ हम लड़ेंगे. देशप्रेम व बलिदान का जज्बा दिल में लिए, सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवा हमारा गौरव हैं. युवाओं के बलिदानी जज्बे का सम्मान करना हर देशभक्त का कर्तव्य है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सत्याग्रह के जरिए "नो रैंक, नो पेंशन" वाली नई आर्मी भर्ती योजना के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी.

आज कांग्रेस फिर से अग्निपथ और राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी दोनो को लेकर एक साथ दिल्ली में प्रदर्शन कर रही है. इसके लिए देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देर रात ही दिल्ली बुला लिया गया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कानॉट प्लेस में प्रदर्शन करते हुए जंतर-मंतर की ओर बढ़ रहे हैं.

नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से आज फिर पूछताछ चल रही है. वह करीब 11:15 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचे हैं. राहुल तुगलक रोड स्थित अपने घर से निकले तो उनके साथ कार में प्रियंका वाड्रा भी मैजूद थीं. राहुल से ED की टीम सोमवार से बुधवार तक लगातार 3 दिन में 30 घंटे पूछताछ कर चुकी है. शुक्रवार को भी उन्हें ED के सामने पेश होना था, लेकिन मां सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देकर उन्होंने सोमवार तक की मोहलत मांगी थी.
वहीं दूसरी तरफ जंतर-मंतर पर कांग्रेस के बड़े नेता लगातर आंदोलन कर रहे हैं, बताया जा रहा है ऐसा पहली बार है जब कांग्रेस के कार्यकर्ता और बड़े नेता दोनो एक साथ सड़क पर नजर आ रहे हैं. आंदोलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भूपेश बघेल भी शामिल हुए.


अग्निवीरों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जुलाई से शुरु होंगी भर्तियां

Agniveer Recruitment: Agniveer Recruitment: अग्निपथ योजना के  लगातार विरोध के बीच भारतीय सेना (Indian Army) ने एक जरुरी नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि सेना भर्ती के लिए जुलाई में रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. भारतीय सेना के नोटिफिकेशन के मुताबिक, 8वीं और 10वीं पास युवा भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक 8वीं पास भी अग्निवीर (Agniveer) बन सकेंगे साथ ही 10वीं पास को बाद में 12वीं करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए युवाओं को भर्ती किया जाएगा. इनको किसी तरह की पेंशन या ग्रेजुएटी जैसी सुविधा नहीं मिलेगी. इसके अलावा सैनिकों को मिलने वाली केंटीन की सुविधा भी अग्निवीरों (Agniveer) को नहीं मिलेगी.

 
ये भी पढ़े:-

अग्निपथ स्कीम के खिलाफ भारत बंद


क्या सरकार ने कश्मीरी पंडितों को मरने के लिए छोड़ दिया है ?

Comments

लोकप्रिय

Congress Protest: कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल, हम जो देख रहे हैं वह भारत के लोकतंत्र की मौत है: राहुल गांधी

Smriti Irani: कांग्रेस का स्मृति ईरानी की बेटी पर गंभीर आरोप, 13 महीने पहले मर चुके व्यक्ति के नाम पर लिया फर्जी लाइसेंस

National Herald Case: ED ने की सोनिया गांधी से पूछताछ, कार्यकर्ताओं ने देशभर में किया जोरदार प्रदर्शन, सांसद भी हुए गिरफ्तार