अग्निपथ स्कीम के खिलाफ भारत बंद

- अग्निवीरों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जुलाई से शुरु होंगी भर्तियां
Agniveer Recruitment: Agniveer Recruitment: अग्निपथ योजना के लगातार विरोध के बीच भारतीय सेना (Indian Army) ने एक जरुरी नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि सेना भर्ती के लिए जुलाई में रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. भारतीय सेना के नोटिफिकेशन के मुताबिक, 8वीं और 10वीं पास युवा भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक 8वीं पास भी अग्निवीर(Agniveer) बन सकेंगे साथ ही 10वीं पास को बाद में 12वीं करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए युवाओं को भर्ती किया जाएगा. इनको किसी तरह की पेंशन या ग्रेजुएटी जैसी सुविधा नहीं मिलेगी. इसके अलावा सैनिकों को मिलने वाली केंटीन की सुविधा भी अग्निवीरों (Agniveer) को नहीं मिलेगी.
- अग्निपथ स्कीम के खिलाफ आज भारत बंद
#WATCH | Massive traffic snarl on the Sarhaul border at Delhi-Gurugram expressway as Delhi Police begins checking of vehicles in wake of #BharatBandh against #AgnipathScheme, called by some organisations. pic.twitter.com/QPYtguMKV1
— ANI (@ANI) June 20, 2022
भारत बंद के चलते लोगोंं की बढ़ी परेशानी, कई ट्रेने हुईं रद्द
Train cancel: अग्निपथ स्कीम (Agneepath scheme) के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच 181 मेल एक्सप्रेस (Express Trains) को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही 348 पैसेंजर ट्रनों को भी रद्द किया गया. रेलवे मंत्रालय ने बताया कि 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनों (passenger train) को आंसिल रूप से रद्द किया गया या है, साथ ही किसी ट्रेन को डायवर्ट नहीं किया गया.
Due to agitation over the Agnipath scheme, 181 Mail Express cancelled and 348 passenger trains cancelled. Partially cancelled are 4 Mail Express and 6 passenger trains. No diverted trains: Ministry of Railways
— ANI (@ANI) June 20, 2022
ये भी पढ़े:-
क्या सरकार ने कश्मीरी पंडितों को मरने के लिए छोड़ दिया है
?
संकट में है देश की अर्थव्यवस्था,सरकार की हालत है खस्ता
Comments
Post a Comment