Rajasthan Murder: उदयपुर में धर्म के नाम पर दो शस्ख ने कर दी टेलर "कन्हैयालाल" की हत्या
इतना ही नहीं हत्यारे इस घटना का बकायदा वीडियो भी बनाते हैं और बेखौफ होकर इसको
सोशल मीडिया पर डाल देते हैं. ये वीडियो इतना भयानक है कि हम आपको उसे दिखा नहीं सकते हैं. रूह कंपाने वाले इस
वीडियो के साथ आरोपी ये संदेश देते हैं कि कोई भी अगर किसी के धर्म के खिलाफ बोलता
है तो उसका सिर-कलम कर देना चाहिए. बताया जा रहा है कि नूपुर शर्मा के समर्थन में कन्हैया लाल ने
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था जिसके चलते आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
हत्या करने से पहले 17
जून को आरोपी रियाज़ मोहम्मद ने एक वीडियो बनाया और दावा किया था
कि सिर कलम करने के बाद वो वीडियो शेयर करेगा. जानकारी के मुताबिक कन्हैया लाल की
तरफ से पुलिस को एक पत्र लिखा गया था जिसमें उन्होने बताया था कि उन्हे जान से
मारने की धमकियां मिल रही हैं. कन्हैया अपनी चिट्ठी में लिखते हैं
''आज से चार-पांच दिन पूर्व मेरे
बच्चे द्वारा मोबाइल पर इंटरनेट के माध्यम से गेम खेलते वक्त अचानक एक आपत्तिजनक
पोस्ट हो गई थी, जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी, लेकिन दो दिन बाद दो
व्यक्ति मेरी दुकान पर आए, मुझसे मेरा मोबाइल मांगा और
कहा कि हमारे मोबाइल में बैलेंस नहीं है, हमें किसी को
कॉल करना है, हमें आपका मोबाइल चाहिए, जिस
पर मैंने मोबाइल दे दिया, लेकिन
उनके द्वारा मुझे बताया गया कि आपके मोबाइल से एक पोस्ट शेय़र हुई है. आपको
पता है क्या, तो मेरे द्वारा उन्हें कहा
गया कि मुझे मोबाइल चलाना नहीं आता, मोबाइल मेरा बच्चा सिर्फ गेम के लिए लेता है, इसके बाद उन्होंने
मेरे मोबाइल से पोस्ट डिलीट कर दी और कहा गया आईन्दा ऐसा मत करना”
इसके बाद SHO की तरफ से उन लोगों को थाने बुलाया जाता है जिनपर कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) को धमकाने के आरोप लगाए थे. थोड़ी देर की बातचीत के बाद दोनों समुदाय के बीच समझौता हो जाता है, बकायदा दोनों पक्ष के लोग लिखित में समझौते पर हस्ताक्षर करते हैं. इस समझौते में दोनों पक्ष के लोगों ने लिखा था कि हम लोगों को आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहिए. हम लोगों के बीच में जो भी कंफ्यूज़न था वो दूर हो गया है. इस वजह से उस शिकायत पर आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) को ये कहां मालूम था कि ये समझौता केवल नाम मात्र का समझौता होगा. 28 जून की दोपहर दो आरोपी कन्हैयालाल की दुकान में घुसते हैं और बेरहमी से उसे जान से मार देते हैं. हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का कहना
है कि “यह एक दुखद और शर्मनाक
घटना है, देश में आज तनावपूर्ण माहौल है, प्रधानमंत्री
मोदी (Narendra Modi) जी देश को संबोधित क्यों
नहीं करते? लोगों में तनाव है. पीएम
जनता को संबोधित करें और कहें कि ऐसी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और साथ ही
शांति की अपील करें
It's a sad & shameful incident. There's tense atmosphere in the nation today. Why don't PM & Amit Shah ji address the nation? There is tension among people. PM should address the public&say that such violence won't be tolerated & appeal for peace: Rajasthan CM on Udaipur murder pic.twitter.com/rkX0VRJPk0 लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे
हैं. पूरे
राजस्थान (Rajasthan) में धारा 144 लगू कर दी गई है. रौंगटे
खड़े कर देने वाली ये घटना जब कल शाम लोगों तक पहुंची तो लोग कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) के लिए इंसाफ की
मांग करने लगे. सोशल मीडिया पर #JusticeForKanhaiyaLal के नाम
से मुहिम छेड़ दी गई है. कांग्रेस अग्नीपथ योजना के विरोध में विधानसभा स्तर तक कर
रही है "सत्याग्रह" https://samacharlekhan.blogspot.com/2022/06/blog-post_27.htmlअमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने खत्म किया गर्भपात कानून, नागरिको ने जमकर किया प्रर्दशन


Comments
Post a Comment