Rajasthan Murder: उदयपुर में धर्म के नाम पर दो शस्ख ने कर दी टेलर "कन्हैयालाल" की हत्या


Udaipur Tailor Murder Case: मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना मशहूर शायर अल्लामा इक़बाल की लिखी गई य पंक्ति आज महज़ एक पंक्ति के रुप में ही नज़र आ रही है, क्योंकि आज हमारे देश में धर्म के नाम पर जो हो रहा है उसका इस पंक्ति से आज दूर-दूर तक कोई वास्ता नजर नहीं आता दिख रहा है. राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) से कल शाम जो खबर समाने आई उसने लगभग पूरे देश को हिला कर रख दिया. उदयपुर शहर के धानमंडी के मालदास स्ट्रीट में दो शख्स जिनका नाम मोहम्मद रियाज़ (Mohammad Riyaz) और गोस मोहम्मद है, कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) टेलर की दुकान में घुसते हैं और कपड़ा सिलवाने के लिए कन्हैया (Kanhaiya Lal)से अपना नाप लेने को कहते हैं. कन्हैया दोनों में से एक शख्स का नाप लेने लगता है और तभी दूसरा शख्स धारदार चाकू निकालता है और कन्हैया की गला रेतकर हत्या कर देता हैं.

इतना ही नहीं हत्यारे इस घटना का बकायदा वीडियो भी बनाते हैं और बेखौफ होकर इसको सोशल मीडिया पर डाल देते हैं. ये वीडियो इतना भयानक है कि हम आपको उसे दिखा नहीं सकते हैं. रूह कंपाने वाले इस वीडियो के साथ आरोपी ये संदेश देते हैं कि कोई भी अगर किसी के धर्म के खिलाफ बोलता है तो उसका सिर-कलम कर देना चाहिए. बताया जा रहा है कि नूपुर शर्मा के समर्थन में कन्हैया लाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था जिसके चलते आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

हत्या करने से पहले 17 जून को आरोपी रियाज़ मोहम्मद ने एक वीडियो बनाया और दावा किया था कि सिर कलम करने के बाद वो वीडियो शेयर करेगा. जानकारी के मुताबिक कन्हैया लाल की तरफ से पुलिस को एक पत्र लिखा गया था जिसमें उन्होने बताया था कि उन्हे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. कन्हैया अपनी चिट्ठी में लिखते हैं

''आज से चार-पांच दिन पूर्व मेरे बच्चे द्वारा मोबाइल पर इंटरनेट के माध्यम से गेम खेलते वक्त अचानक एक आपत्तिजनक पोस्ट हो गई थी, जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी, लेकिन दो दिन बाद दो व्यक्ति मेरी दुकान पर आए, मुझसे मेरा मोबाइल मांगा और कहा कि हमारे मोबाइल में बैलेंस नहीं है, हमें किसी को कॉल करना है, हमें आपका मोबाइल चाहिए, जिस पर मैंने मोबाइल दे दिया, लेकिन उनके द्वारा मुझे बताया गया कि आपके मोबाइल से एक पोस्ट शेय़र हुई है. आपको पता है क्या, तो मेरे द्वारा उन्हें कहा गया कि मुझे मोबाइल चलाना नहीं आता, मोबाइल मेरा बच्चा सिर्फ गेम के लिए लेता है, इसके बाद उन्होंने मेरे मोबाइल से पोस्ट डिलीट कर दी और कहा गया आईन्दा ऐसा मत करना


मृतक कन्हैयालाल की ओर से पुलिस (Rajasthan Police) को दी गई तहरीर में इस बात की जानकारी भी दी गई कि आपत्तिजनक पोस्ट करने के बाद उसे थाने में बुलाया गया था. दरअसल 10 जून को थाने में एक रिपोर्ट दर्ज हुई थी, जिसमें कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) पर आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने मोहम्मद साहब पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को आगे प्रचारित किया है. इसपर पुलिस ने तत्काल ऐक्शन लिया. 10 जून को कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद कोर्ट में पेशी के तुरंत बाद इसकी बेल हो गई थी. बेल पर बाहर आने के बाद कन्हैयालाल ने 15 जून को थाने में एक लिखित शिकायत दी. इसमें उसने बताया कि उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. लिहाज़ा उन्हे सुरक्षा दी जाए.

इसके बाद SHO की तरफ से उन लोगों को थाने बुलाया जाता है जिनपर कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) को धमकाने के आरोप लगाए थे. थोड़ी देर की बातचीत के बाद दोनों समुदाय के बीच समझौता हो जाता है, बकायदा दोनों पक्ष के लोग लिखित में समझौते पर हस्ताक्षर करते हैं. इस समझौते में दोनों पक्ष के लोगों ने लिखा था कि हम लोगों को आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहिए. हम लोगों के बीच में जो भी कंफ्यूज़न था वो दूर हो गया है. इस वजह से उस शिकायत पर आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) को ये कहां मालूम था कि ये समझौता केवल नाम मात्र का समझौता होगा. 28 जून की दोपहर दो आरोपी कन्हैयालाल की दुकान में घुसते हैं और बेरहमी से उसे जान से मार देते हैं. हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है

इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का कहना है कि यह एक दुखद और शर्मनाक घटना है, देश में आज तनावपूर्ण माहौल है, प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) जी देश को संबोधित क्यों नहीं करते? लोगों में तनाव है. पीएम जनता को संबोधित करें और कहें कि ऐसी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और साथ ही शांति की अपील करें

लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. पूरे राजस्थान (Rajasthan) में धारा 144 लगू कर दी गई है. रौंगटे खड़े कर देने वाली ये घटना जब कल शाम लोगों तक पहुंची तो लोग कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) के लिए इंसाफ की मांग करने लगे. सोशल मीडिया पर #JusticeForKanhaiyaLal के नाम से मुहिम छेड़ दी गई है.


ये भी पढ़े:-

कांग्रेस अग्नीपथ योजना के विरोध में विधानसभा स्तर तक कर रही है "सत्याग्रह"

https://samacharlekhan.blogspot.com/2022/06/blog-post_27.html

अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने खत्म किया गर्भपात कानून, नागरिको ने जमकर किया प्रर्दशन





Comments

लोकप्रिय

Congress Protest: कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल, हम जो देख रहे हैं वह भारत के लोकतंत्र की मौत है: राहुल गांधी

Smriti Irani: कांग्रेस का स्मृति ईरानी की बेटी पर गंभीर आरोप, 13 महीने पहले मर चुके व्यक्ति के नाम पर लिया फर्जी लाइसेंस

National Herald Case: ED ने की सोनिया गांधी से पूछताछ, कार्यकर्ताओं ने देशभर में किया जोरदार प्रदर्शन, सांसद भी हुए गिरफ्तार