Kaali Controversy: काली विवाद के बाद अब लीना मणिमेकलई ने शिव और ‘पारवती को सिगरेट’ पीता दिखाया



Kaali Controversy: देवी काली (Kaali) पर महुआ मोइत्रा के बयान के बाद विवाद अभी थमा नही था कि लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने एक और ट्वीट कर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai)  ने एक ट्वीट किया है जिसमें भगवान शिव और पारवती को उन्होने सिगरेट पीता दिखाया है और साथ ही अग्रेजी में लिखा है एल्सवेयर. लीना (Leena Manimekalai) ने इससे पहले काली को अपनी डॉक्यूमेंटरी के पोस्टर में सिगरेट पीता दिखाया था. लीना के इस ट्वीट से लोग काफी नाराज हैं और उनके ट्वीटर पर लोग उन्हे गालियां लिख रहे हैं.

जिस तस्वीर को लीना ने ट्वीट किया है उसमें दो कलाकार शिव और पारवती के रुप में सिगरेट पीते हुए दिख रहे हैं  और साथ ही अग्रेजी में लिखा है एल्सवेयर जिसका मतलब होता है कहीं और….. यह ट्वीट लीना ने गुरुवार कि सुबह किया है. लीना का यह ट्वीट ऐसे समय में आया जब पहले से ही उनकी एक डॉक्यूमेंटरी पर देश में विवाद चल रहा है.

काली विवाद पर महुआ मोइत्रा का देश के नागरिकों को पत्र

टीएमसी (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने पिछले दिनो लीना की बनाई डॉक्यूमेंटरी काली” (Kaali) पर एक नीजि कार्यक्रम में बयान दिया था जिसमें उन्होने कहा था सबको अधिकार है कि वो अपने इश्वर की कल्पना अपने अनुसार कर सकते हैं, मेरे लिए "काली" (Kaali) का एक रुप है जिसमें वह मांस खाती हैं और शराब का सेवन करती हैं इससे किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए. महुआ के इस बयान के बाद विवाद और बढ़ गया, गुरुवार को महुआ ने सरकार पर तंज कसते और देश के नागरिकों को सावधान करते हुए लिए लिखा है

सावधान रहो, उन्होंने उससे कहा कि तुम अंत में जेल जाओगे! आपकी चिंता के लिए धन्यवाद, उसने कहा, लेकिन मुझे लगता है कि जहाज रवाना हो गया है. 'सावधान रहना' का वास्तव में क्या अर्थ है? यह सब क्या होता है? तुम्हारा मतलब है, चुप रहो, आवाज मत करो, जबकि वे हमारी आजादी पर हमला करते हैं? 'सावधान रहना' ही हमें यहाँ तक पहुँचाया 'सावधान रहना' ने हमारी किस्मत को सील कर दिया, हममें से बहुत से लोग नफरत के मार्च के खिलाफ बोलने से भी डरते हैं.

सबसे पहले विश्वविद्यालय गए फिर पत्रकारों की बारी, फिर किसान और कार्यकर्ता और अब जल रहा हमारा देश शायद. अगर हम बात करते तो जब हम सभी को मौका मिलता तो शैतान अपने घातक नृत्य में उतनी दूर नहीं जाता जितना वह है शायद, अगर हम इतने सावधान नहीं होते तो हम उन्हें विराम दे देते, लेकिन क्योंकि आपने चुप रहना चुना था, हम अब बुराई के पंजों में हैं. उसे 'सावधान रहने' के लिए मत कहो, उसके बजाय उसके साथ खड़े रहो, एक प्रकाश चमको और कुछ सच बोलो

काली का पोस्टर बना था विवाद का कारण

आपको बता दें, लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai)  ने कई दिन पहले एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होने अपनी आने वाली डॉक्यूमेंटरी को पोस्टर लॉच किया था, पोस्टर में लीना ने देवी काली को सिगरेट पीता दिखाया था जिसे लेकर देश में विवाद शुरु हुआ था. लीना (Leena Manimekalai)  इस वक्त कनाटा में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहीं हैं. लीना पहले भी धर्म को लेकर कई डॉक्यूमेंटरी बना चुकीं हैं

 

Mahua Moitra News: महुआ मोइत्रा का देवी "काली" पर बयान क्या एक और विवाद को जन्म दे रहा है, पढ़िए पूरा मामला

https://samacharlekhan.blogspot.com/2022/07/mahua-moitra-news.html

 

Amravati Killing: धर्म के नाम पर क्यों कर दी दोस्त की हत्या ? पढ़िये क्या है पूरा मामला

https://samacharlekhan.blogspot.com/2022/07/amravati-killing.html


Comments

लोकप्रिय

Congress Protest: कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल, हम जो देख रहे हैं वह भारत के लोकतंत्र की मौत है: राहुल गांधी

Smriti Irani: कांग्रेस का स्मृति ईरानी की बेटी पर गंभीर आरोप, 13 महीने पहले मर चुके व्यक्ति के नाम पर लिया फर्जी लाइसेंस

National Herald Case: ED ने की सोनिया गांधी से पूछताछ, कार्यकर्ताओं ने देशभर में किया जोरदार प्रदर्शन, सांसद भी हुए गिरफ्तार