Mahua Moitra News: महुआ मोइत्रा का देवी "काली" पर बयान क्या एक और विवाद को जन्म दे रहा है, पढ़िए पूरा मामला

 


Mahua Moitra on Kali : देश अभी एक बवाल से बाहर आया नही था कि दूसरा बवाल खड़ा हो गया है, पहला बवाल पूर्व बीजेपी (BJP) प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान से शुरु हुआ था तो खत्म दो नागरिकों की जान लेकर हुआ. नुपुर के बयान से कई जीवन प्रभावित हो गए और देश में महोल तनावपूर्ण हो गया. इस बार भी एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ी महिला महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) टीएमसी (TMC) सांसद ने इंडिया टुडे (India Today) के नीजि कार्यक्रम में एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे देश में फिर धर्मिक आस्था पर बहस शुरु हो गई है. बीजेपी (BJP) ने भी मैका देखकर टीएमसी (TMC) को घेर लिया और पूछ डाला क्या बंगाल (west Bengal) की सत्ताधारी पार्टी की यही राय है.

महुआ मोइत्रा के किस बयान ने मचाया है देश में बवाल

इंडिया टुडे के एंकर ने महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) से पूछा क्या "काली" (Kaali) डॉक्यूमेंटरी का जो पोस्टर जिसमें काली (Kaali) सिगरेट पी रहीं हैं वह ठीक है ? क्या वो गैर कानूनी नही है? जो लोगों की आस्था को चोट पहुंचा रहा है. इसके जवाब में मोइत्रा (Mahua Moitra) कहती हैं सबको अधिकार है कि वो अपने इश्वर की कल्पना अपने अनुसार करें उदाहरण के तौर पर जब आप भूटान या सिक्कम जाएगें तो देखेंगे की लोग सुबह-सुबह अपने इश्वर को विसकी प्रसाद के रुप में चढ़ाते हैं लेकिन यदि आप उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) में प्रसाद के रुप में इश्वर को विसकी चढ़ाएगें तो लोग उसका बुरा मान जाएगें, उसी तरह मेरे लिए "काली" (Kaali) का एक रुप है जिसमें वह मांस खाती हैं और शराब का सेवन करती हैं, ऐसे ही जब आप शक्ति पीठ जाएगें तो आसपास देखेगें की सभी साधू इश्वर को स्मरण करते हुए वहां स्मोकिंग कर रहे हैं, (हालांकि महुआ स्मोकिंग की बात से अब इंकार कर रहीं हैं ). मेरे हिंदुत्व (Hindutva) में मुझे आजादी है कि मैं काली को इस रुप में देखूं , इससे मुझे नहीं लगता कि किसी और को इससे ठेस पहुंचनी चाहिए ये आपका और मेरा नीजि अधिकार है कि हम और आप अपने इश्वर कि कैसी कल्पना करते हैं इस बयान ने अब देश में फिर धर्म को लेकर बहस छेड़ दी है.

टीएमसी ने बयान से खुद को किया अलग

मोइत्रा (Mahua Moitra) के बयान को बीजेपी (BJP) ने पकड़ लिया और सीधा पार्टी से ही इसका जवाब मांग लिया, बीजेपी ने टीएमसी (TMC) से पूछा क्या बंगाल की सत्ताधारी पार्टी की यही राय है. इसके जवाब में पार्टी ने खुद को बयान से अलग करते हुए ट्वीट किया और कहा महुआ मोइत्रा द्वारा "काली" पर कि गई टिप्पणी उनके नीजि विचार हैं पार्टी उनके विचारों का समर्थन नही करती है और साथ ही लिखा अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस इस तरह की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करती है.

जहां एक और पार्टी ने इस बयान से खुद को अलग कर लिया है वहीं बीजेपी लगातार सोशल मीडिया के जरिए टीएमसी और महुआ मोइत्रा पर हमलावर है. बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार रवी किशन ने ट्वीट कर लिखा है ये फ़िल्म नहीं घिनोना पन है वामपंथी सोच से ग्रसित ये लोग कब तक हमारे देवी देवतावो को ग़लत रूप में दिखाएँगे ये फ़िल्म  और इसके पोस्टर सदेव के लिए बैन किए जाए ,ये आवाज़ मैं सदन में भी उठाऊँगा #kali “

वहीं महुआ मोइत्रा ने भी बीजेपी को जवाब देते हुए ट्वीटर पर लिखा है आप सभी संघियों के लिए- झूठ बोलना आपको बेहतर हिंदू नहीं बना देगा. मैंने कभी किसी फिल्म या पोस्टर का समर्थन नहीं किया या धूम्रपान शब्द का उल्लेख नहीं किया, सुझाव है कि आप तारापीठ में मेरी माँ काली के पास जाएँ, यह देखने के लिए कि भोग के रूप में क्या खाना-पीना दिया जाता है. जॉय मां तारा

 


क्या है फिल्म का विवाद

लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) जिन्होने इस फिल्म को बनाया है पिछले दिनो लीना ने एक ट्वीट के माध्यम से "काली" डॉक्यूमेंटरी के पोस्टर को साझा किया था जिसमें "काली" (Kaali) सिगरेट पी रहीं थीं. हमने उनके ट्वीटर अकॉउन्ट को चेक किया था लेकिन उस अब वो पोस्टर नही दिख रहा है.  काली को सिगरेट पीता देख लोगों को अच्छा नही लगा और बहस शुरु हो गई. 



हालांकि मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) पहले भी देवी-देवताओं को लेकर फिल्म बना चुकीं हैं ऐसा पहली बार नहीं कर रहीं. साल 2007 डॉक्युमेन्ट्री फ़िल्म 'गॉडेसेस' और उसके बाद 2019 में 'मादाती- एन अनफ़ेयरी टेल' कहानी को दिखाया गया था. लीना फ़िलहाल कनाडा (canada) में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं. " ओटावा (Otawa) स्थित भारतीय उच्चायोग ने इसे लेकर विरोध जताते हुए एक बयान जारी किया है. बयान में लिखा है



हमें कनाडा (Canada) में हिंदू समुदाय के नेताओं से एक फिल्म के पोस्टर पर हिंदू देवताओं के अपमानजनक चित्रण के बारे में शिकायतें मिली हैं. प्रस्तुतीकरण के हिस्से के रूप में प्रदर्शित जो टोरंटो के अगा ख़ान म्यूज़ियम के 'अंडर द टेंट प्रोजेक्ट' का हिस्सा है. हमें सूचना मिली है कि कार्रवाई करने को लेकर कई हिंदू समूहों ने कनाडा के अधिकारियों से संपर्क किया है. हम कनाडा (Canada) के अधिकारियों और कार्यक्रम के आयोजकों से सभी ऐसी उत्तेजक सामग्री को वापस लेने का आग्रह करते हैं.


ये भी पढ़ें:-

 

Mainpuri Video Viral: थाने के अंदर एक युवक ने कर दी पुलिसकर्मी की पिटाई, पढ़िए क्या है पूरा मामला

https://samacharlekhan.blogspot.com/2022/07/mainpuri-video-viral.html

 

Britain Political Crisis: खतरे में जॉनसन बोरिस की सरकार, देना पड़ सकता है इस्तीफा

https://samacharlekhan.blogspot.com/2022/07/britain-political-crisis.html

Comments

लोकप्रिय

Congress Protest: कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल, हम जो देख रहे हैं वह भारत के लोकतंत्र की मौत है: राहुल गांधी

Smriti Irani: कांग्रेस का स्मृति ईरानी की बेटी पर गंभीर आरोप, 13 महीने पहले मर चुके व्यक्ति के नाम पर लिया फर्जी लाइसेंस

National Herald Case: ED ने की सोनिया गांधी से पूछताछ, कार्यकर्ताओं ने देशभर में किया जोरदार प्रदर्शन, सांसद भी हुए गिरफ्तार