Amravati Killing: धर्म के नाम पर क्यों कर दी दोस्त की हत्या ? पढ़िये क्या है पूरा मामला


Amravati Killing: ग्रहमंत्रालय ने अमरावती हत्याकांड की जांच NIA को सौंप दी है, पिछले दिनों 21 जून को अमरावती (Amravati) में राजस्थान (Rajasthan) जैसी घटना देखने को मिली थी जहां एक टेलर कन्हैयलाल (Kanhaiyalal) को दो लोगों ने गला काटकर मार डाला था. अमरावती (Amravati) में भी ठीक वही मामला देखने को मिल रहा है जहां एक कैमिस्ट की हत्या (Murder) सिर्फ इसलिए कर दि गई क्योंकि उसने नुपुर शर्मा (Nupur) के बयान का समर्थन किया था. आपको बता दे कि की पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपुर ने पैगम्बर मोहम्मद (Mohammad) को लेकर विवादित टिप्पणी कि थी जिसको लेकर अबतब देश में बवाल मंचा हुआ है.

क्यों हुई कैमिस्ट उमेश कि हत्या

मामला सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह थी कि इन आरोपियों में एक शख्स वो भी शामिल है, जो पिछले 10 साल से कैमिस्ट उमेश का खास दोस्त रहा था. अब सबके समाने सवाल यह था कि आकिरकार एक दोस्त ने अपने इतने पुराने दोस्त की हत्या क्यों कर दि, बाद में जब जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि हत्या को इसलिए अंजाम दिया गया क्योंकि उमेश ने नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में एक पोस्ट को फॉरवर्ड कर दिया था.

इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को अबतक गिरफ्तार किया है जिसमें आरोपियों का नाम है इरफान खान, मुदस्सर अहमद, शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब खान, आतिब रशीद और यूसुफ. कैमिस्ट उमेश कोल्हे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वेटरनरी डॉक्टर्स का एक ग्रुप बनाया था जिसमें यूसुफ भी था. पुलिस के मुताबिक, इस ग्रुप पर कोल्हे द्वारा नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था जिससे यूसुफ खान नाराज था. इसके बाद उसने दूसरे आरोपियों को हत्या के लिए उकसाया था. आपको बता दें कि उमेश कोल्हे की मौत के बाद यूसुफ खान उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था. लेकिन तकनीकी सबूतों के आधार पर पुलिस ने यूसुफ खान को गिरफ्तार किया है.

नवनीत राणा ने लगाए थे आरोप

इस मामले में अमरावती (Amravati) सांसद ने पुलिस पर आरोप लगाए थे कि आयुक्त सिंह मामले को डकैती बताकर दबाने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा था, '12 दिनों के बाद वह मामले पर सफाई दे रही हैं.उन्होंने पहले कहा था कि यह डकैती है और मामले को दबाने की कोशिश की। अमरावती (Amravati) पुलिस आयुक्त के खिलाफ जांच भी की जानी चाहिए।' वहीं इस मामले पर बोलते हुए पुलिस आयुक्त आरती सिंह (Arti singh) ने कहा है कि सांसद जी FIR देखे बगैर  ही आरोप लगा रही हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें केवल राणा (Rana) ही कर रही हैं. राणा ने बताया कि उन्होंने घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र भी लिखा है, जिसके बाद NIA ने कार्रवाई की.


ये भी पढ़िये:-

Rajasthan Murder: उदयपुर में धर्म के नाम पर दो शस्ख ने कर दी टेलर "कन्हैयालाल" की हत्या

https://samacharlekhan.blogspot.com/2022/06/rajasthan-murder.html


Maharashtra politics: बीजेपी ने क्यों दे दिया शिंदे को मुख्यमंत्री पद

https://samacharlekhan.blogspot.com/2022/07/maharashtra-politics.html

Comments

लोकप्रिय

Congress Protest: कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल, हम जो देख रहे हैं वह भारत के लोकतंत्र की मौत है: राहुल गांधी

Smriti Irani: कांग्रेस का स्मृति ईरानी की बेटी पर गंभीर आरोप, 13 महीने पहले मर चुके व्यक्ति के नाम पर लिया फर्जी लाइसेंस

National Herald Case: ED ने की सोनिया गांधी से पूछताछ, कार्यकर्ताओं ने देशभर में किया जोरदार प्रदर्शन, सांसद भी हुए गिरफ्तार