पी.चिदंबरम पर मंडरा रहा है गिरफ्तारी का साया
देश के पूर्व वित्तय मंत्री पी.चिदंबरम आज-कल फिर से INX मिडिया केस को लेकर विवादों में आ गए हैं लेकिन इस बार मामला उनकी गिरफ्तारी तक पहुंच गया है,मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याजिका को खारिज कर दिया है, हाईकोर्ट के मुताबिक चिदंबरम केस में प्रथम दृष्टि से साजिशकर्ता प्रतीत हो रहे हैं ऐसे में हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याजिका को खारिज कर दिया। चिदंबरम ने इसके बाद सुप्रीम कोर्ट का दर्वाजा खटखटाया लेकिन कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इंकार कर दिया, जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई की टीम दिल्ली स्थित उनके आवास पहुंची लेकिन चिदंबरम वहां नही थे, ऐसे में अधिकारियों ने उनके घर नोटिस चस्पा कर दिया है और देश से बाहर जाने पर रोक लगा दि गई है।
क्या है INX मिडिया केस
साल 2007 में जब देश के वित्तीय मंत्री पी.चिदंबरम हुआ करते थे उस समय INX मिडियो कंपनी को 305 करोड़ का विदेशी फ़ंड निवेश करने की अनुमती फ़ॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड के द्वारा दी गई थी जिसमें कई प्रकार की लापरवाही बर्ती गई थी। इसके बाद साल 2017 में सीबीआई की तरफ से FIPB की मंजूरी के बाद INX मिडिया के खिलाफ इस मामले में पहली एफआईआर दर्ज की गई और मिडिया कंपनी की पूर्व प्रमोटर इंद्राणी मुखर्जी और उनके पती से इस मामले में पूछताछ की गई जिसके बाद से ही चिंदबरम का नाम इस केस में पहली बार सामने आया। चिदंबरम का नाम सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी उनके खिलाफ 2018 में मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत मुकदमा दर्ज किया।
इंद्राणी से पूछताछ में सामने आया कि चिंदबरम के बेटे कार्ति चिंदबरम ने उनसे केस की संभावित जांच को रुकवाने के लिए पैसों की मांग कि थी जिसके बाद से कार्ति का नाम भी इस केस में जुड़ गया। इंद्राणी फिल हाल बेटी की हत्या के मामले में जेल में बंद हैं। कार्ति इस केस में 23 दिनों के लिए जेल भी जा जुके है और अब भी उनपर केस चल रहा है लेकिन इस बार गाज पी.चिदंबरम पर भी गिर गई और अब यदि सुप्रीम कोर्ट से जल्द राहत ना मिली तो उन्हे भी जेल जाना पड़ सकता है।
केंद्रीय जांच एजेंसी 3500 करोड़ रुपये के एयरसेल मैक्सिस सौदे में भी चिदंबरम की भूमिका की जांच कर रही है.आरोप है कि विदेशी निवेश को स्वीकृति देने की वित्त मंत्री की सीमा महज़ 600 करोड़ है फिर भी 3500 करोड़ रुपये के एयरसेल-मैक्सिस डील को आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की इजाज़त के बिना पास कर दिया गया.लेकिन पी चिदंबरम ने हमेशा अपने और अपने बेटे के ख़िलाफ़ सभी इल्ज़ामों को ख़ारिज किया है. उनके अनुसार उनके ख़िलाफ़ इल्ज़ाम राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित हैं
![]() |
| Facebook page of Indrani Mukherjee |
केंद्रीय जांच एजेंसी 3500 करोड़ रुपये के एयरसेल मैक्सिस सौदे में भी चिदंबरम की भूमिका की जांच कर रही है.आरोप है कि विदेशी निवेश को स्वीकृति देने की वित्त मंत्री की सीमा महज़ 600 करोड़ है फिर भी 3500 करोड़ रुपये के एयरसेल-मैक्सिस डील को आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की इजाज़त के बिना पास कर दिया गया.लेकिन पी चिदंबरम ने हमेशा अपने और अपने बेटे के ख़िलाफ़ सभी इल्ज़ामों को ख़ारिज किया है. उनके अनुसार उनके ख़िलाफ़ इल्ज़ाम राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित हैं
चिंदबरम के समर्थन में उतरी प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने पी.चिदंबरम के समर्थन में ट्वीट करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला और लिखा 'राज्यसभा के एक अत्यंत योग्य और सम्मानित सदस्य पी चिंदबरम जी ने वित्त मंत्री और गृह मंत्री के रूप में दशकों तक निष्ठा के साथ
हमारे देश की सेवा की है। वह अनजाने में सत्ता के लिए सच बोलता हैं और इस सरकार की
विफलताओं को उजागर करता है,
'लेकिन सच्चाई कायरों के लिए असुविधाजनक है
इसलिए उसे शर्मनाक तरीके से शिकार बनाया जा रहा है। हम उसने साथ खड़े हैं और
सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे चाहे कोई भी परिणाम हो'




Comments
Post a Comment