Nokia X21 5G जल्द हो सकता है लॉच, 64 MP और 13 MP के साथ मिलेगी 5,000mAh की दमदार बैटरी



Nokia X21 5G Smartphone : नोकिया जल्द ही अपना 5G smartphone लॉन्च करने वाला है. जिसका नाम Nokia X21 5G है.नोकिया का यह फोन आना तो तय है लेकिन इसमें जो फीचर्स होंगे वो अभी नोकिया ने ऑफिशल तौर पर कुछ नहीं बताए हैं लेकिन जो लीग निकलकर आई है उसके मुताबिक Nokia X21 में Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर हो सकता है. साथ ही, इसमें 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है. बैटरी कितने वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी इस बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ  नहीं कहा जा सकता है. बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 64 MP का पहला कैमरा और रियर में Zeiss ऑप्टिक्स और प्योरव्यू टेक्नोलॉजी के साथ 13 MP का कैमरा दिया जा सकता है. Nokia X21 के दो वेरिएंट होंगे, पहला 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज और दूसरा 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है. हालांकि यह एक केवल अनुमान है. लीक में स्मार्टफोन का रियर पैनल काले कलर में है, जिसमें ऊपर बाईं ओर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. इसमें बीच में Nokia ब्रांडिंग है. कंपनी आने वाले दिनों में अपने नए फीचर्स फोन- Nokia 5710 XA, Nokia 8210 4G और Nokia 2620 फ्लिप को भी लॉन्च कर सकती है.


Nokia X21 5G के फीचर्स

  • Nokia X21 5G स्मार्टफोन में 64 MP का पहला कैमरा, 13 MP का दूसरा कैमरा
  • Nokia X21 5G स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है
  • Nokia X21 5G में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट
  • Nokia X21 5G स्मार्टफोन Snapdragon 695 SoC 
  • Nokia X21 5G में दो वेरिएंट मिल सकते हैं, 6GB RAM और 128GB वहीं दूसरा 8GB RAM और 256GB स्टोरेज 


Comments

लोकप्रिय

Congress Protest: कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल, हम जो देख रहे हैं वह भारत के लोकतंत्र की मौत है: राहुल गांधी

Smriti Irani: कांग्रेस का स्मृति ईरानी की बेटी पर गंभीर आरोप, 13 महीने पहले मर चुके व्यक्ति के नाम पर लिया फर्जी लाइसेंस

National Herald Case: ED ने की सोनिया गांधी से पूछताछ, कार्यकर्ताओं ने देशभर में किया जोरदार प्रदर्शन, सांसद भी हुए गिरफ्तार