गृह मंत्रालय ने जारी की NRC की फाइनल लिस्ट जारी
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को एनआरसी की अंतिम सूची जारी कर दी है। इसे आप nrcassam.nic.in पर क्लिक करके देख सकते हैं। इस सूची में तीन करोड़ 11 लाख 21 हजार चार लोगों के नाम एनआरसी सूची में शामिल हैं तो वहीं 19 लाख 6 हजार 657 लोगों के नाम सूची में शामिल नहीं हैं। सूची को लेकर लाखों लोगों के दिल की धड़कन अपने भविष्य को लेकर बढ़ी हुई थी जिनका नाम लिस्ट में आ गया है वह बहुत खुश हैं लेकिन लिस्ट में नाम ना आने वाले दुखी है। हालांकि राज्य सरकार ने सूची में नाम नहीं आने पर लोगों को भयभीत न होने और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। कई संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू की गई है और राज्य में सुरक्षाबलों की 218 कंपनवियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। NRC लिस्ट में नाम नहीं आने से क्या होगा? सिर्फ़ एनआरसी में नाम ना आने से कोई विदेशी नागरिक घोषित नहीं होगा. जिनके नाम शामिल नहीं हैं , वह इसके बाद फ़ॉरेन ट्रायब्यूनल या एफटी के सामने अपने काग़ज़ों के साथ पेश होना होगा , जिसके लिए उन्हें 120 दिन का समय दिया गया है. किसी के भारतीय नागरिक होने या न होने का निर्णय फ़ॉरेन ट्राइब्यूनल ही करेग...