Maharashtra Political Crisis: खतरे में पढ़ गई उद्धव सरकार
महाराष्ट्रातील राजकीय घडामोडींचा प्रवास विधान सभा बरखास्तीचया दिशेने..
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 22, 2022
वहीं दूसरी और कांग्रेस और एनसीपी अपने विधायकों को साधने में लगी हुई है. कांग्रेस नेता कमलनाथ (kamalnath) लगातार बैठक कर रहे हैं और इस बात का दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस के सारे विधायक उनके साथ हैं और आगे भी रहेंगे. कमलनाथ के साथ बैठक में 41 कांग्रेस विधायक (MLA) शामिल हुए, इसके बाद उन्हे उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मिलना था लेकिन उनके कोविड (Covid-19) पॉजिटिव होने के कारण नही मिल सके. इसी बीज शिवसेना (Shivsena) ने कैबिनेट बैठक बुला ली है जो जहां माना जा रहा है कि शायद उद्धव ठाकरे इस्तीफा देने को लेकर चर्चा कर सकते हैं.
महाराष्ट्र में आंकड़ों का गठजोड़
महाराष्ट्र में कुल सीटें हैं 287, सरकार बनाने
के लिए 144 की
अवाश्यकता होती है इसमें एनसीपी के पास 54,
कांग्रेस के पास 44,
और शिवसेना के पास 55
सीटे हैं जिसका जोड़ होता है 153
जो सरकार बनाने के लिए काफी है. लेकिन अगर इसमें से 12 विधायक दलबदल
करते हैं तो सरकार अल्पमत में आ जायेगी. बताया जा रहा है कि यह संख्या लगभग अब 30 हो चुकी है. भागी विधायक इस वक्त गुहाटी में हैं, लेकिन अब ऐसे में देखना है कि क्या शिंदे शिव
सेना का साथ छोड़ेगे ?
क्या बीजेपी दोबारा सत्ता पर काबिज हो पायेगी.
क्या गिर जाएगी महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ?

Comments
Post a Comment