Maharashtra Political Crisis: खतरे में पढ़ गई उद्धव सरकार


Maharashtra Politics :
शिवसेना नेता संजय राउत  (Sanjay Raut) ने ट्वीट कर विधानसभा भंग होने के संकेत दिए हैं. संंजय राउत ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने की दिशा में जा रही है. शिवसेना के करीब 30 से ज्यादा विधायकों के बागी होने की स्थिति में महाविकास अघाड़ी की सरकार अल्पमत में आ सकती है.

 

वहीं दूसरी और कांग्रेस और एनसीपी अपने विधायकों को साधने में लगी हुई है. कांग्रेस नेता कमलनाथ (kamalnath) लगातार बैठक कर रहे हैं और इस बात का दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस के सारे विधायक उनके साथ हैं और आगे भी रहेंगे. कमलनाथ के साथ बैठक में 41 कांग्रेस विधायक (MLA) शामिल हुए, इसके बाद उन्हे उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मिलना था लेकिन उनके कोविड (Covid-19) पॉजिटिव होने के कारण नही मिल सके. इसी बीज शिवसेना (Shivsena) ने कैबिनेट बैठक बुला ली है जो जहां माना जा रहा है कि शायद उद्धव ठाकरे इस्तीफा देने को लेकर चर्चा कर सकते हैं.

महाराष्ट्र में आंकड़ों का गठजोड़

महाराष्ट्र में कुल सीटें हैं 287, सरकार बनाने के लिए 144 की अवाश्यकता होती है इसमें एनसीपी के पास 54, कांग्रेस के पास 44, और शिवसेना के पास 55 सीटे हैं जिसका जोड़ होता है 153 जो सरकार बनाने के लिए काफी है. लेकिन अगर इसमें से 12 विधायक दलबदल करते हैं तो सरकार अल्पमत में आ जायेगी. बताया जा रहा है कि यह संख्या लगभग अब 30 हो चुकी है. भागी विधायक इस वक्त गुहाटी में हैं, लेकिन अब ऐसे में देखना है कि क्या शिंदे शिव सेना का साथ छोड़ेगे ? क्या बीजेपी दोबारा सत्ता पर काबिज हो पायेगी.


ये भी पढ़ें:

क्या गिर जाएगी महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ?

Comments

लोकप्रिय

Congress Protest: कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल, हम जो देख रहे हैं वह भारत के लोकतंत्र की मौत है: राहुल गांधी

Smriti Irani: कांग्रेस का स्मृति ईरानी की बेटी पर गंभीर आरोप, 13 महीने पहले मर चुके व्यक्ति के नाम पर लिया फर्जी लाइसेंस

National Herald Case: ED ने की सोनिया गांधी से पूछताछ, कार्यकर्ताओं ने देशभर में किया जोरदार प्रदर्शन, सांसद भी हुए गिरफ्तार