Noida Shrikant Controversy: क्या है श्रीकांत का BJP से कनेक्शन, भाजपा सांसद महेश शर्मा को क्यों हो रही है शर्मिंदगी यह कहते हुए की हमारी सरकार है
वीडियो वायरल होते ही कार्रवाई की
मांग उठी तो श्रीकांत त्यागी सोसायटी छोड़कर भाग गए लेकिन 7 अगस्त को उनके कुछ
सर्मथक उस सोसायटी में जबरदस्ती घुसकर उस महिला का पता पूछने लगे तभी सोसायटी के
लोगों ने उन लड़कों को पकड़ लिया और पुलिस में खबर कर दी. मामले ने और तूल पकड़ा
तो विधायक से लेकर सांसद तक को तत्तकाल मैके पर पहुंचना पड़ा.
इस तरह जबदस्ती कुछ लड़कों का
सोसायटी में घुसकर गुंडागर्दी करना सांसद साहब को पसंद नहीं आया और उन्होने सीधा अवनीश
कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार को फोन कर दिया. सांसद महेश शर्मा इतने नाराज थे कि
उन्होंने अपनी ही सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिया. वीडियो में महेश शर्मा अवनीश
अवस्थी से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जब मैने एडिश्नल कमिश्नर लव कुमार को फोन
किया तो यहां पुलिस आई है, हमे शर्मिंदगी महसूस हो रही है यह कहते हुए की हमारी
सरकार है. जैसे-जैसे मामले ने तूल पकड़ा तो नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को भी
मौके पर पहुंचना पड़ा.
नोएडा पुलिस ने ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में हंगामे को लेकर क्या कहा
“मैंने ज्वाइंट सीपी से सोसायटी को सुरक्षा
मुहैया कराने वाली कंपनी को डीलिस्ट करने को कहा है. सुरक्षा प्रदान करने में
खामियां थीं. सोसायटी के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं. हम इलाके
में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा रहे हैं. हमने महिला और उसके परिवार को भी
सुरक्षा मुहैया कराई है. पीड़ित परिवार को पर्सनल सिक्योरिटी (एक गनर) दि जाएगी.
श्रीकांत त्यागी की पुरानी क्रिमिनल हिस्ट्री को देखते हुए उसके खिलाफ गैंगस्टर
एक्ट में केस दर्ज किया जा रहा है. सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
भाजपा के लिए क्यों गले की फांस बन रहा है श्रीकांत त्यागी
श्रीकांत त्यागी का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने तुरंत प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरान शुरु कर दिया क्योंकि सोसायटी के लोगों ने ही दावा किया था कि श्रीकांत भाजपा का नेता है इसलिए वह यहां अपनी धौस जमाता है. श्रीकांत का नाम जैसे ही भाजपा के साथ जुड़ा तो भाजपा के नेताओं ने बयान देते हुए कहा कि श्रीकांत का उनके पार्टी से कोई लेना देना नही है.
इतना कहना था कि लोगों ने भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के साथ ही श्रीकांत की फोटो वायरल
कर दी. जिसके बाद श्रीकांत और भाजपा के नेताओं की फोटो की छड़ी सी लग गई. श्रीकांंत की फोटो केशव प्रसाद मौर्या, स्वतंत्रदेव सिंह, ओमबिरला जैसे नेताओं के साथ देखने को मिला. वहीं सोसायटी के लोगों का भी यह कहना है कि श्रीकांत को भाजपा के नेता बचा
रहे हैं, उसे पार्टी का संरक्षण प्राप्त है. इसलिए अबतक वह पकड़ा नही गया.
आपको बता दें कि इसी बीच महेश शर्मा कि भी एक फोटो उन 15 लड़कों में से एक के साथ वायरल हो रही है, लड़का खुद को भाजपा युवा मोर्चा का ज़िला मंत्री रवि पंडित बताता है. फिलहाल पुलिस ने सभी 15 लड़कों को हिरासत में लिया है. इनमें से कई लड़के श्रीकांत के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.
मामले को बिगड़ता देख प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए
ओमैक्स सोसायटी में श्रीकांत के
अवैध कबजे पर बुलडोजर चला दिया है. कार्रवाई से लोग खुश हैं लेकिन उन्हे अब भी
लगता है कि यह सब बस एक दिखावा है ताकि लोग शांत हो जांए. सोसायटी के लोग चाहते है
कि श्रीकांत की गिरफ्तारी कर उसे जेल भेजा जाए.
क्यों हुई थी श्रीकांत और महिला के बीच बहस
श्रीकांत और महिला के बीच बहस पैधा लगाने को लेकर शुरु हुई थी. श्रीकांत अपने फ्लैट के समाने बने गार्डन में अवैध रुप से पैधे लगाकर उसपर अपना हक जमा रहे थे और उस जमीन को अपना बता रहे थे, जिसको लेकर महिला ने श्रीकांत का विरोध किया. उन्होने पैधे लगाने से श्रीकांत को रोका तो श्रीकांत अपना आपा खो बैठे और महिला से बदतमीजी करने लगे.
बात आगे बढ़ी तो
श्रीकांत ने महिला से धक्का मुक्की भी की और उसे गाली देने लगे. इन सबके बीच एक
शख्स ने इस सबका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो सोशल
मीडिया पर जमकर वायरल हो गया जिसके बाद मामले तूल पकड़ा और श्रीकांत को सोसायटी
छोड़कर भागना पड़ा, फिलहाल श्रीकांत फरार है पुलिस तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़े:-





Comments
Post a Comment