Vice President Election Result: जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मार्गरेट अल्वा को बड़े अंतर से हराया, 11 अगस्त को लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ
Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार और पंचिम बंगाल के गवर्नर रहे जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस की उम्मीदवार को बड़े अंतर से हरा दिया है. सुबह से ही उपराष्ट्रपति के लिए जारी थी जिसमें कुल 725 सांसदों ने वोट किया. जगदीप धनखड़ को कुल 528 वोट मिले वहीं कांग्रेस की उम्मीदवार मार्गरेट को 182 वोट मिले. इस तरह से जगदीप धनखड़ ने 348 मतों के भारी अंतर से उपराष्ट्रपति चुनाव को आसानी से जीत लिया है.
आपको बता दें कि इस चुनाव में कुल
780 सांसदों में से 725 सांसदो ने ही वोट डाले हैं. वैसे तो दोनो सदनो के कुल
सांसदों की संख्या 788 होती है लेकिन राज्या सभा की 8 सीटें अभी खाली हैं, यानी कुल
92.94% मतदान हुआ है. 34 टीएमसी, 2-2 बीजेपी, सपा, शिवसेना और एक बसपा सांसद ने
वोट नही किया है. जबकि 15 वोट अवैध पाए गए.
टीएमसी (TMC) ने इस चुनाव से पहले ही
दूरी बना ली थी. केवल टीएमसी के दो सांसदो ने ही वोट किया है. टीएमसी के शिशिर अधिकारी और
दिवेंदु अधिकारी ने वोट किया. वहीं बीजेपी के संजय धोत्रे स्वास्थ्य कारणों से वोट
नहीं कर सके और सनी देओल देश इस वक्त विदेश गए हैं.
सुबह 10 बजे से ही वोटिंग शुरु हो
गई थी, सभी सांसदों में सबसे पहले प्रधानमंत्री ने वोट करते हुए ट्वीटर पर अपनी तस्वीर साझा कि, उसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा,
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने व्हीलचेयर से संसद भवन पहुंचकर वोट किया. इसके
अलावा राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने भी वोट किया. दोपहर तक 85 फीसदी से ज्यादा
सांसदों ने मतदान कर दिया था और वोटिंग खत्म होते होते यह 92.94% फीसदी तक पहुंच गया.
जगदीप धनखड़ को बधाई देते हुए मौजूदा राष्ट्रपति वैंकैया
नायडू ने ट्वीट कर लिखा “देश के 14वें
उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचन पर श्री जगदीप धनकड़ जी को हार्दिक बधाई और सफल
कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं। सार्वजनिक जीवन में आपके लंबे अनुभव तथा न्याय
और विधि के क्षेत्र में आपके ज्ञान से देश लाभान्वित होगा।”
देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचन पर श्री जगदीप धनकड़ जी को हार्दिक बधाई और सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं। सार्वजनिक जीवन में आपके लंबे अनुभव तथा न्याय और विधि के क्षेत्र में आपके ज्ञान से देश लाभान्वित होगा। @jdhankhar1
— Vice President of India (@VPSecretariat) August 6, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने भी धनखड़ से मुलाकात कर उन्हे बधाई दी
है. वहीं बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा है “किसान पुत्र श्री जगदीप धनखड़ को देश का उपराष्ट्रपति चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं
शुभकामनाएं।“
विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी ने
भी ट्वीटकर लिखा “श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के 14वें
उपराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई।
श्रीमती मार्गरेट अल्वा जी का संयुक्त विपक्ष को अनुग्रह और
गरिमा के साथ प्रतिनिधित्व करने के लिए धन्यवाद
”
Congratulations to Shri Jagdeep Dhankhar ji on being elected as the 14th Vice-President of India.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2022
Thank you to Smt @alva_margaret ji for representing the spirit of the joint Opposition with grace and dignity.
इस चुनाव को महज एक औपचारिकता भर माना जा रहा था क्योंकि संसद के दोनो संदनो की बात करे तो बीजेपी के पास लोकसभा में पहले से ही भारी बहुमत हासिल है वहीं राज्यसभा में भी उनके पास 91 सांसद हैं ऐसे में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के लिए यह चुनाव आसान हो गया था, साथ ही विपक्ष भी इस चुनाव में एक जुट नही दिखा. ऐसे में पहले से ही माना जा रहा था कि जगदीप जीत जाएंगे. इसलिए एक दिन पहले से ही जगदीप धनखड़ को बधाईयां मिलनी शुरु हो गई थी. गौतम गंभीर, सुशील मोदी, राजवर्धन सिंह राठौर, मुख्तार अब्बार नकवी तमाम नेताओं ने उनसे पहले ही मुलाकात कर बधाई दे दी थी.
ये भी
पढ़े:-



Comments
Post a Comment