Congress On Unemployment: कांग्रेस का सरकार पर हमला, एक महीने में 25 लाख लोगों ने गंवाई नौकरी, गांवों में शहरो से भी ज्यादा मंहगाई

Congress On Inflation: देश और दुनिया में इस वक्त मंहगाई (Inflation) और बेरोजगारी (Unemployment)  को लेकर एक बहस चल रही है. पूरी दुनिया कोरोना से एक हद तक बाहर तो आ गई लेकिन उसका असर अभी-भी देखने को मिलता है. कोरोना काल में बहुत से उद्योग  बंद हो गए जिसके कारण काफी लोगों ने अपनी नौकरियां गवा दी. देशों के बीच व्यापार भी दो सालों तक प्रभावित रहा जिसके कारण दुनिया की अर्थव्यवस्था (Economy) पर काफी असर पड़ा. दुनिया के बहुत से देशों ने अपने हालातों में सुधार तो किया लेकिन अभी वह पहले जैसी परिस्थित में नहीं आये हैं.

इसी क्रम में भारत भी इससे प्रभावित हुआ, भारत ने अपने को इससे उभारने की कोशिश जारी रखी है. लेकिन क्या भारत सरकार इसमे कामयाब हो पा रही है? यह सवाल लगातार विपक्ष सरकार से पूछ रहा है. कांग्रेस (Congress) बेरोजगारी और मंहगाई को लेकर अकसर सरकार (Modi Government) पर हमलावर रहती है. भारत में बेरोजगारी (Unemployment)  पिछले 45 सालों में सबसे ऊचे स्तर पर है. इस आंकड़े ने सरकार की खूब फजीहत करवाई लेकिन सरकार का इसपर कहना था ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कोरोनाकाल से पूरा देश प्रभावित था रोजगार बंद थे.

गौरव ने समझाया 7 अंक के आकड़े का खेल

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बेरोजगारी और मंहगाई को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस जिसमें उन्होने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा “ 7 का अंक मोदी सरकार के साथ चिपक चुका है, मंहगाई दर 7.01 प्रतिशत, बेरोजगारी (Unemployment)  की दर CMIE 7.8 प्रतिशत, रुपया में गिरावट 7 प्रतिशत. हमरे साथ भी 7 का अंक था 2004 से 2014 तक लेकिन वह जीडीपी की विकास दर में था. हमारी एवरेज विकास दर 7 प्रतिशत थी. कल जो मंहगाई का आंकड़ा सामने आया है इससे ये पता चलता है जैसे-जैसे मंहगाई दर बढ़ रही है वैसे-वैसे मोदी सरकार (Modi Government) की अयोग्यता समाने आ रही है

एक महीने में 25 लाख लोगों ने गवाई अपनी नौकरियां

गौरव आगे कहते हैं लेकिन एक काम तेजी से चल रहा है वो है ध्रुवीकरण की राजनीति, सरकार मंहगाई और बेरोजगारी पर मौन बैठी रहती है. उन्होने आंकड़े गिनाते हुए कहा देश में पिछले महीने जून 2022 में 25 लाख लोगों ने अपनी नौकरी गवाई है और इस आग में घी का काम मंहगाई कर रही है जो लगातार बढ़ रही है. मंहगाई पिछले 33 महीनों से RBI की लिमिट दर 6 प्रतिशत से लगातार ऊपर जा रही है. हमे उम्मीद थी कि सरकार आंकड़ो के सामने आने के बाद कुछ बोलेगी लेकिन देश की वित्त मंत्री निर्मला जी ने 7 ट्वीट तो किए लेकिन सब नासा की तस्वीरों को लेकर किए.

ग्रमीण क्षेत्र में मंहगाई दर शहरों से ज्यादा

ग्रमीण मंहगाई दर शहरों के मुकाबले ज्यादा है जहां शहर में यह दर 7.3 प्रतिशत है वहीं गांवों में यह दर 7.9 प्रतिशत है. देश में जहां औसत बेरोजगारी 7.8 प्रतिशत है वहीं गांवों में 8.03 प्रतिशत है. गांवों में शहरों के मुकाबले मंहगाई और बेरोजगारी ज्यादा है. सरकार ने 47वीं GST काउंसिल की बैठक में दूध,दही और आटे पर 5 प्रतिशत GST लगाने का फैसला किया है.

कांग्रेस का सरकार से तीन सवाल

  • पहला 'आपका मंहगाई से राहत देने का क्या फॉर्मूला है'
  • दूसरा रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर है और मंहगाई, बेरोजगारी सबसे ऊचे स्थान पर तो इससे निजाद पाने के लिए आपके पास क्या ब्लूप्रिंट है'
  • तीसरा RBI ने कहा है कि अगले तीन महीनों में मंहगाई पिछले 6 महीनों से भी ज्यादा 7.4 प्रतिशत की दर से होगी सरकार का इसपर क्या एक्शन प्लान है

कांग्रेस ने ED को लेकर भी सरकार पर हमला बोला कहा आम जनता को मंहगाई से कैस निजाद मिले सरकार को इसपर काम करना चाहिए नाकि ED के इस्तेमाल पर क्योंकि ED मंहगाई और बेरोजगारी नहीं खत्म कर सकती है.

 

ये भी पढ़े:-

Sri Lanka: श्रीलंका में फिर भड़की हिंसा, राष्ट्रपति गोटबाया देश छोड़कर भागे


Goa Political Crisis: गोवा कांग्रेस में मची सियासी हलचल, सोनिया गांधी ने संभाला मोर्चा, कांग्रेस ने लोबो को तत्तकाल नेता विपक्ष से हटाया


Comments

लोकप्रिय

Congress Protest: कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल, हम जो देख रहे हैं वह भारत के लोकतंत्र की मौत है: राहुल गांधी

Smriti Irani: कांग्रेस का स्मृति ईरानी की बेटी पर गंभीर आरोप, 13 महीने पहले मर चुके व्यक्ति के नाम पर लिया फर्जी लाइसेंस

National Herald Case: ED ने की सोनिया गांधी से पूछताछ, कार्यकर्ताओं ने देशभर में किया जोरदार प्रदर्शन, सांसद भी हुए गिरफ्तार