Sri Lanka: श्रीलंका में फिर भड़की हिंसा, राष्ट्रपति गोटबाया देश छोड़कर भागे

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में एक बार फिर से हिंसा भड़कने लगी है प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. श्रीलंका (SriLanka) काफी लम्बे समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. आर्थिक तंगी के कारण कुछ महीनों पहले महिंद्रा राजपक्षे (Mahindra Rajapaksa ) इस्तीफा देकर परिवार समेत देश छोड़ चुके हैं. 

महिंद्र के बाद गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) ने राष्ट्रपति की गद्दी संभाली लेकिन हालात संभालने में वो भी असफल ही नजर आ रहे हैं. बढ़ती महंगाई के कारण लोग सड़को पर निकलकर सरकार का विरोध कर रहे हैं. हालात को बिगड़ता देख गोटबाया  (Gotabaya Rajapaksa)  के भी देश छोड़कर भागने की खबर आ रही है.

बताया जा रहा है कि प्रदर्शन काफी आक्रमक रुप ले चुका है, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है जिसमें कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. प्रदर्शनकारी सिर्फ राष्ट्रपति भवन को ही नहीं बलकि जहां श्रीलंका (SriLanka) और अस्ट्रेलिया (Australia) का मैच हो रहा है वहां भी प्रदर्शन कर रहे हैं. 

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार भी की लेकिन प्रदर्शनकारी डटे हुए है. प्रदर्शकारियों ने पूरी तरह से राष्ट्रपति भवन पर गब्जा कर लिया है. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) के आधिकारिक आवास पर जमकर तोड़फोड़ भी की और आवास पर कब्जा कर लिया. 

सोशल मीडिया पर कई वीडियो देखने को मिल रही है जहां प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है और प्रदर्शनकारी उसमें लूट करते हुए दिख रहे हैं. 


वहीं दूसरी तरफ एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि गोटराजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) परिवार के साथ देश छोड़कर भाग रहे हैं.


पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल के दाम काफी तेजी से बढ़े थे और साथ ही कम बिजली के कारण लोग काफी नाराज है मंहगाई का कम ना होना भी लोगों के बीच नाराजगी का कारण हैं. ऐसे में श्रीलंका के नागरिक गोटबाया 
(Gotabaya Rajapaksa) का भी इस्तीफा मांग रहे हैं नागरिकों को नए राष्ट्रपति से कोई राहत मिलती नहीं नजर आ रही है जिसके कारण ये मांग की जा रही है.

एक तरफ जहां राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए है वहीं दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री ने आपात बैठक बुलाई है. श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe ) ने स्थिति पर चर्चा करने और इसके तुरंत समाधान के लिए पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है.

इस प्रदर्शन में सिर्फ आम लोग ही नहीं बलकि देश के खिलाड़ी भी उतर चुके हैं पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कुमार संगकारा ने ट्वीट कर लिखा है "ये हमारे भविष्य के लिए है" और साथ ही एक वीडियों भी साझा किया है.

ये भी पढ़े:-

Amarnath Incident: बादल फटने से अमरनाथ यात्रा में 16 की मौत, 45 घायल और 40 लापता

https://samacharlekhan.blogspot.com/2022/07/amarnath-incident-16-45-40.html

Shinzo Abe Murder: शिंजो आबे की हत्या, शूटर ने कैसे चलाई गोली, तस्वीरों में देखें मंज़र

https://samacharlekhan.blogspot.com/2022/07/japan-shinzo-abe-murder.html

Mohammed zubair alt news: मोहम्मद जुबैर को सता रहा अपनी जान का खतरा, पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

https://samacharlekhan.blogspot.com/2022/07/mohammed-zubair-alt-news.html

Comments

लोकप्रिय

Congress Protest: कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल, हम जो देख रहे हैं वह भारत के लोकतंत्र की मौत है: राहुल गांधी

Smriti Irani: कांग्रेस का स्मृति ईरानी की बेटी पर गंभीर आरोप, 13 महीने पहले मर चुके व्यक्ति के नाम पर लिया फर्जी लाइसेंस

National Herald Case: ED ने की सोनिया गांधी से पूछताछ, कार्यकर्ताओं ने देशभर में किया जोरदार प्रदर्शन, सांसद भी हुए गिरफ्तार