Shinzo Abe Murder: शिंजो आबे की हत्या, शूटर ने कैसे चलाई गोली, तस्वीरों में देखें मंज़र
Shinzo Abe Murder: जापान
के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो (shinzo abe) आबे का निधन हो गया है. उन्हे शुक्रवार को सरेआम गोली मार
दी गई थी. यह हमला उस वक्त हुआ जब नारा शहर में शिंजो आबे भाषण दे रहे थे. हमलावर
ने पीछे से उन पर दो गोलियां दागीं, जिसके बाद शिंजो आबे जमीन पर गिर पड़े और उनके शरीर से खून
बहता दिखाई दिया, जिसके बाद तुरंत उन्हे एंबुलेंस के ज़रिए मेडिकल
यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि अस्पताल
ले जाते वक्त ही उनकी दिल की धड़कन ने काम करना बंद कर दिया था और उनकी सांसे भी लगभग
ना के बराबर आ रही थी. गोली लगने के बाद आबे (shinzo abe) का काफी खून भी निकला था जिसके कारण डॉक्टर
उन्हे बचा नहीं पाए. हमला करने वाले शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Video of the first shot: https://t.co/nvrzdQi0Aj
घटना पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने भी ट्वीट कर दुख ज़ाहिर किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने
लिखा “मेरे प्रिय मित्र शिंजो आबे पर हुए
हमले से बहुत व्यथित हूं, हमारी प्रार्थनाएं उनके, उनके परिवार और जापान के लोगों के साथ हैं” आबे के निधन के बाद प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने उनके सम्मान में शनिवार नौ जुलाई को एक दिन के राष्ट्रीय शोक की
भी घोषणा की है.
Sharing a picture from my most recent meeting with my dear friend, Shinzo Abe in Tokyo. Always passionate about strengthening India-Japan ties, he had just taken over as the Chairman of the Japan-India Association. pic.twitter.com/Mw2nR1bIGz
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2022
राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है उन्होने लिखा “ जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन से गहरा दुख हुआ. भारत और जापान के बीच सामरिक संबंधों को मजबूत करने में उनकी भूमिका सराहनीय थी। वह हिंद-प्रशांत में एक स्थायी विरासत छोड़ गए हैं. उनके परिवार और जापान के लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं.”
Deeply saddened by the demise of former PM of Japan, Shinzo Abe.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 8, 2022
His role in strengthening the strategic relationship between India & Japan was commendable. He leaves behind a lasting legacy in the Indo-Pacific.
My condolences to his family & to the people of Japan.
कौन है जिसने कि शिंजो आबे कि हत्या
बता दें
कि जापान में रविवार को उच्च सदन के चुनाव होने हैं. इसके लिए शिंजो आबे वहां
कैंपेनिंग कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, कुल दो गोलियां चली थीं. जिस संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया
गया है वो 41 साल का है. उसका नाम Yamagami
Tetsuya है. उसके पास से बंदूक भी बरामद कर
ली गई है. हमलावर सेल्फ डिफेंस फोर्स का सदस्य रह चुका है. हमले के बाद के कुछ
वीडियोज़ भी अब सामने आने लगे हैं. इसमें वहां भगदड़ की स्थिति साफ देखी जा सकती
है.
कैसा था शिंजो आबे का राजनीतिक करियर और भारत के साथ संबंध
आपको
बता दें 67 साल के शिंजो आबे (shinzo abe) लिबरल डेमोक्रेटिक (Liberal Democratic) पार्टी से जुड़े हुए थे. शिंजो (shinzo abe) को आंत से जुड़ी बीमारी अल्सरेटिव कोलाइटिस थी,
इसकी वजह से उन्हें 2007 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. शिंजो आबे 2006-2007
में प्रधानमंत्री बने जिसके बाद वो लगातार 7
साल 6 महीने तक प्रधानमंत्री रहे. इससे पहले ये रिकॉर्ड उनके चाचा
इसाकु सैतो (isaku saito) के नाम था. अपने दूसरे कार्यकाल 2012-2020
के दौरान शिंजो आबे (shinzo abe) ने तीन
बार भारत का दौरा किया. वो जनवरी 2014, दिसंबर 2015 और सितंबर 2017
में भीव भारत के दौरे पर आए हैं.
शिंजो
आबे ही वह नेता हैं जिनकी पहल के चलते आज भारत में बुलेट ट्रेन का रास्ता साफ हुआ
है. आपको बता दें कि जापान (japan) ने भारत (India) को बुलट ट्रेन परियोजना के लिए अन्य देशों के मुकाबले बेहद
कम दर पर ऋण मुहैया कराया था. वहीं लोन वापसी का समय भी 25 वर्षों की जगह 50 वर्ष रखा गया है. जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे (shinzo abe) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra
Modi) के खास दोस्त थे, कई मौकों पर
पीएम मोदी और शिंजो (shinzo abe) आबे एक दूसरे को याद कर चुके हैं,
पिछले साल ही भारत ने शिंजो आबे (shinzo abe) को साल 2021 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया
था.
ये भी पढ़ें:-
Mohammed zubair alt news: मोहम्मद जुबैर को सता रहा अपनी जान का खतरा, पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
https://samacharlekhan.blogspot.com/2022/07/mohammed-zubair-alt-news.html
Mahua Moitra News: महुआ मोइत्रा का देवी "काली" पर बयान क्या एक और
विवाद को जन्म दे रहा है, पढ़िए पूरा मामला
https://samacharlekhan.blogspot.com/2022/07/mahua-moitra-news.html
.jpg)

Comments
Post a Comment