Lalu Prasad Yadav Hospitalised: पारस अस्पताल में भर्ती हैं लालू यादव, बेटी रोहिणी आचार्या ने वीडियो कॉल से जाना हाल

Lalu Prasad Yadav Hospitalised: लालू प्रसाद यादव बिहार (Bihar) की राजनीति में एक ऐसा शख्स जो सड़क पर चलने वाले को भी MLC बना देते हैं. एक लंबे समय तक बिहार की राजनीति पर राज करने वाले लालू (Lalu Prasad Yadav) पिछले लंबे समय से राजनीति से नदारत है कारण है उनका स्वस्थ जो काफी समय से खराब चल रहा है. इनके खराब स्वस्थ के कारण पार्टी को अबतक राजनीति में ठीक-ठाक नुकसान हो चुका है. पहले बनी-बनाई सकार गवा दी, फिर पार्टी विधानसभा चुनाव भी हार गई. ये सब तब हो रहा है जब लालू (Lalu Prasad Yadav) राजनीति में सक्रिए रुप से काम नही कर पा रहे हैं. जानकार बताते हैं यदि लालू होते तो शायद पार्टी चुनाव निकाल लेती क्योंकि लालू ही वो शख्स हैं जिन्होने बीजेपी को रोकने के लिए अपने ही राजनीतिक दुशमन कहे जाने वाले नितीश कुमार (Nitish kumar) से भी हाथ मिला लिया था न सिर्फ हाथ मिलाया बलिक मुख्यमंत्री पद भी दे दिया. इस तरह के दावपेंच केवल लालू (Lalu Prasad Yadav) ही जानते हैं. जिस पार्टी को लालू ने बनाया आज उसका 26 वां स्थापना दिवस है लेकिन उनके बिगड़े हुए स्वस्थ के कारण पार्टी के कार्यकर्ताओं में उदासी है.

पारस अस्पताल में भर्ती हैं, बेटी रोहिणी आचार्या ने वीडियो कॉल से जाना हाल

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने कंधे की हड्डी टूटने की वजह से पटना के पारस अस्पताल में भर्ती हैं. इस बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने वीडियो कॉल से ही पिता का हाल जाना और बातचीत की तस्वीर को उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर पोस्ट किया है और इमोशनल होते हुए लिखा है- "माई हीरो, माई बैकबोन पापा,गेट वैल सून, हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं हैं जिनकी शक्ति" लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी ने दो फोटोज शेयर की हैं. इसमें वो और मीसा भारती वीडियो कॉल के ज़रिये पिता लालू यादव को देख रही हैं, इस फोटो में वो भावुक नज़र आती दिखीं. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं इसलिए वीडियो कॉल के ज़रिए अपने पिता का हाल जान रही थीं.


आपको बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस वक्त पटना के पारस अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में भर्ती है. लालू रविवार को उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड जहां वह अपने परिवार के साथ रहती हैं, वहां वह सीढ़ियों से गिर गए थे और उनकी दाएं कंधे में फ्रैक्चर हो गया और कमर में भी चोट आई है. रविवार को लालू एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करके वापस घर तो आ गए मगर सोमवार सुबह तड़के 3 बजे उनकी हालत गंभीर हो गई और उन्हें आनन-फानन में पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया.

लालू (Lalu Prasad Yadav) के अस्पताल में भर्ती होने के साथ ही उनके परिवार में भी मायूसी छाई हुई है. सोमवार को दिन भर उनके दोनों बेटे तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) और तेजस्वी (Tejasvi Yadav) पारस यादव अस्पताल में ही रहे. इसके साथ ही आपको बताते चलें आज लालू की पार्टी RJD का 26वां स्थापना दिवस भी है लेकिन लालू की तबियत नासाज़ होने के चलते पार्टी बेहद सादगी के साथ पार्टी ये स्थापना दिवस मना रही है. इससे पहले आरजेडी (RJD) का 26वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी थी.लेकिन लालू की तबियत को देखते हुए इसे सादगी से ही मनाया जा रहा है. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को भी शामिल होना था, लेकिन अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ने पर सारी योजनाएं धरी की धरी रह गईं. पार्टी कार्यालय में मनाए जाने वाले स्थापना दिवस को लेकर पूरे पटना शहर में बैनर पोस्टर लगाए गए थे, पूरी धूमधाम से इसकी तैयारी भी हुई थी.


ये भी पढ़ें:-

Amravati Killing: धर्म के नाम पर क्यों कर दी दोस्त की हत्या ? पढ़िये क्या है पूरा मामला

https://samacharlekhan.blogspot.com/2022/07/amravati-killing.html


कांग्रेस अग्नीपथ योजना के विरोध में विधानसभा स्तर तक कर रही है "सत्याग्रह"

https://samacharlekhan.blogspot.com/2022/06/blog-post_27.html

Comments

लोकप्रिय

Congress Protest: कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल, हम जो देख रहे हैं वह भारत के लोकतंत्र की मौत है: राहुल गांधी

Smriti Irani: कांग्रेस का स्मृति ईरानी की बेटी पर गंभीर आरोप, 13 महीने पहले मर चुके व्यक्ति के नाम पर लिया फर्जी लाइसेंस

National Herald Case: ED ने की सोनिया गांधी से पूछताछ, कार्यकर्ताओं ने देशभर में किया जोरदार प्रदर्शन, सांसद भी हुए गिरफ्तार