पार्लियामेंट एस्टीमेट कमेटी की रिपोर्ट, कंपनियों के टैक्स कटौती के कारण सरकार को हुआ 1 लाख 84 हजार करोड़ का नुकसान : कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पीसी कर बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्लियामेंट एस्टीमेट कमेटी ने संसद में अपनी रिपोर्ट सौंपी है जिसमे बताया गया है की टैक्स कटौती के कारण वित्तीय वर्ष 2020 और 2021 को मिलाकर भारत सरकार को 1 लाख 84 हजार करोड़ को नुकसान हुआ है.
20
सितम्बर 2019 को भारत सरकार ने कॉर्पोरेट सेक्टर में पुरानी कम्पनियों पर लगने
वाला 30% प्रतिशत टैक्स को घटाकर 22% कर दिया, वहीं नई कंपनियों पर लगने वाले 18% प्रतिशत टैक्स को घटाकर 15% प्रतिशत कर दिया. आगे कांग्रेस प्रवक्ता
ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा की यह टैक्स भी सोच समझ कर घटाया गया था क्योंकि
इसकी तरीख पर यदि हम गौर करें तो पता चलेगा कि 20 सितंबर 2019 को सरकार ने टेक्स
घटाया और 22 सितंबर 2019 को मोदी जी को अमेरिका हाउडी मोदी कार्यक्रम के लिए जाना
था. इसी सितंबर के महीने में वित्तीय
मंत्री कहती हैं कि सरकार के पास राज्य को GST में कम्पन्सेशन देने का पैसा नही
है.
CMIE के आकड़ों के अनुसार 2020 के मुकाबले
2021 में 30 हजार बड़ी कंपनियों की बात करें तो उनका मुनाफा लगभग 138 प्रतिशत बढ़ा
है. वहीं 2021 के मुकाबले 2022 में कंपनियों का मुनाफा 66.2 प्रतिशत बढ़ा है.
लेकिन यदि हम कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन की बात करें तो 2021 में 4 लाख 57 हजार 719
करोड़ था वहीं 2020 में यह कलेक्शन 5 लाख 56 हजार था. इससे यह साफ दिखता है कि
कंपनियों का प्रॉफिट तो बढ़ा है लेकिन सरकार का टैक्स कलेक्शन घटा है. कांग्रेस ने सरकार से सवाल पांच साल पूछते हुए कहा की:
1. सरकार
बताए कि उसके लिए कोरोना काल के दौरान टैक्स घटाना ज्यादा जरुरी था या मनरेगा का
बजट बढ़ाना.
2. मध्यम
वर्ग से 30 प्रतिशत पीक रेट से टैक्स लिया जाता है वहीं कॉर्पोरेट कंपनियों से 22
प्रतिशत टेक्स लिया जाता है ये टेक्स की कटौती सिर्फ बड़ी कंपनियों के लिए क्यों ?
3. वित्तीय
वर्ष 2022 में अनुमान है कि सरकार को 1 लाख करोड़ का घाटा हो सकता है, सरकार को यह
घाटा मंजूर है लेकिन मध्यम वर्ग के लोगों के लिए यह वो पैसा इस्तेमाल क्यों नही कर
सकती है.
4. इस
सरकार को क्यों निम्न और मध्यम वर्ग के परिवारों से इतनी घृणा है.
5. सरकार
ने क्यों हाउडी मोदी के कार्यक्रम से ठीक पहले टैक्स में कटौती की यह जवाब दें.
ये भी पढ़े:-
.jpg)
Comments
Post a Comment