Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो या बलात्कारियों, किसके लिए था आजादी का अमृत महोत्सव ?
Source: Social Media Bilkis Bano Case: गोधरा कांड के बाद भड़के गुजरात 2002 दंगों में बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और उनके परिवार के सात लोगों की हत्या कर दी गई. जिस वक्त बिलकिस बानो का रेप किया गया उस वक्त बिलकिस पांच महीने की गर्भवती थीं. जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा था उसी वक्त बिलकिस बानो केस में 11 दोषियों या कहें हत्यारे और बलात्कारियों को रिहा किया जा रहा था. सिर्फ बलात्कारियों को रिहा नही किया गया बलकि उनका फूल-मालाओं से स्वागत भी किया गया. एक तरफ जहां भारत के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कह रहे थे कि “ हमारे आचरण में विकृति आ गई है और हम कभी-कभी महिलाओं का अपमान करते हैं. उन्होंने देश से सवाल किया कि क्या हम अपने व्यवहार में इससे छुटकारा पाने का संकल्प ले सकते हैं. पीएम ने कहा कि हमारे बोलचाल में , हमारे व्यवहार में , हमारे कुछ शब्दों में.. हम नारी का अपमान करते हैं... क्या हम स्वभाव से , संस्कार से , रोजमर्रा की जिंदगी में नारी को अपमानित करने वाली हर बात से मुक्ति का संकल्प ले सकते हैं.. मोदी यह बोलते हुए कुछ भावुक...