Posts

Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो या बलात्कारियों, किसके लिए था आजादी का अमृत महोत्सव ?

Image
Source: Social Media Bilkis Bano Case:  गोधरा कांड के बाद भड़के गुजरात 2002 दंगों में बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और उनके परिवार के सात लोगों की हत्या कर दी गई. जिस वक्त बिलकिस बानो का रेप किया गया उस वक्त बिलकिस पांच महीने की गर्भवती थीं. जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा था उसी वक्त बिलकिस बानो केस में 11 दोषियों या कहें हत्यारे और बलात्कारियों को रिहा किया जा रहा था. सिर्फ बलात्कारियों को रिहा नही किया गया बलकि उनका फूल-मालाओं से स्वागत भी किया गया. एक तरफ जहां भारत के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कह रहे थे कि “ हमारे आचरण में विकृति आ गई है और हम कभी-कभी महिलाओं का अपमान करते हैं. उन्होंने देश से सवाल किया कि क्या हम अपने व्यवहार में इससे छुटकारा पाने का संकल्प ले सकते हैं. पीएम ने कहा कि हमारे बोलचाल में , हमारे व्यवहार में , हमारे कुछ शब्दों में.. हम नारी का अपमान करते हैं... क्या हम स्वभाव से , संस्कार से , रोजमर्रा की जिंदगी में नारी को अपमानित करने वाली हर बात से मुक्ति का संकल्प ले सकते हैं.. मोदी यह बोलते हुए कुछ भावुक...

पार्लियामेंट एस्टीमेट कमेटी की रिपोर्ट, कंपनियों के टैक्स कटौती के कारण सरकार को हुआ 1 लाख 84 हजार करोड़ का नुकसान : कांग्रेस

Image
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पीसी कर बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्लियामेंट एस्टीमेट कमेटी ने संसद में अपनी रिपोर्ट सौंपी है जिसमे बताया गया है की टैक्स कटौती के कारण वित्तीय वर्ष 2020 और 2021 को मिलाकर भारत सरकार को 1 लाख 84 हजार करोड़ को नुकसान हुआ है. 20 सितम्बर 2019 को भारत सरकार ने कॉर्पोरेट सेक्टर में पुरानी कम्पनियों पर लगने वाला 30 % प्रतिशत टैक्स को घटाकर 22 % कर दिया, वहीं नई कंपनियों पर लगने वाले 18 % प्रतिशत टैक्स को घटाकर 15 %   प्रतिशत कर दिया. आगे कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा की यह टैक्स भी सोच समझ कर घटाया गया था क्योंकि इसकी तरीख पर यदि हम गौर करें तो पता चलेगा कि 20 सितंबर 2019 को सरकार ने टेक्स घटाया और 22 सितंबर 2019 को मोदी जी को अमेरिका हाउडी मोदी कार्यक्रम के लिए जाना था. इसी सितंबर के महीने में वित्तीय मंत्री कहती हैं कि सरकार के पास राज्य को GST में कम्पन्सेशन देने का पैसा नही है. CMIE के आकड़ों के अनुसार 2020 के मुकाबले 2021 में 30 हजार बड़ी कंपनियों की बात करें तो उनका मुनाफा लगभग 138 प्रतिशत बढ़ा है. वहीं...

Bihar Political Crises: क्यों बार-बार पटल जाते हैं नीतीश कुमार, फिर भी बने रहते हैं CM पद के हक़दार, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Image
Bihar Political Crises:   बिहार में एक बार फिर से जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बीजेपी के साथ अपने गठबंधन को तोड़ चुके हैं. नीतीश वापस से महागठबंधन की ओर चल पड़ हैं. नीतीश कुमार की अगुवाई में सभी विपक्षी पार्टियों ने साथ आकर नई सरकार का गठन करने का फैसला किया है. हर बार कि तरह इस बार भी सीएम नीतीश कुमार ही होंगे. नीतीश कुमार ने ऐसा पहली बार नहीं किया जब वो किसी का साथ छोड़कर अपनी विरोधी पार्टी के पास चले गए हों, अब राजनीति की समझ रखने वालों के लिए यह आम बात हो चुकी है. लेकिन सवाल अब भी यही बना हुआ है कि इतनी बार धोखा देने के बाद भी नीतीश कुमार हर बाद सीएम पद के हक़दार कैसे हो जाते हैं. बिहार में 90 के दशक से ही पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनी है, जब भी बनी गठबंधन की ही सरकार बनी और इन सरकारों में सबसे ज्यादा आठ बार सीएम नीतीश कुमार ही रहे. बिहार की राजनीति को नजदीक से देखने वालों का मानना है की नीतीश बिहार की परिस्थियों को पहले ही भाप लेते हैं इसलिए वह समय रहते पाला बदल लेते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ, लेकिन इस बार की परिस्थियों में थोड़ा बदलाव है, पहले वोट और सत्ता के ...

Ayodhya Ram Mandir Corruption: भाजपा नेताओं ने कर डाली राम नाम पर लूट, अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा सूची जारी करने को बताया भ्रामक खबर, क्या है पूरा मामला पढ़िए

Image
Ayodhya Ram Mandir Corruption:  अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, क्योंकि कहा जा रहा है 2024 में बीजेपी इसे फिर से चुनावी मुद्दा बना सकती है. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी खुद कई बार अयोध्या पहुंच कर राम मंदिर के विकास कार्यों का जायजा ले चुके हैं. इतनी चौकसी बरतने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ. बईमानी करने वालों ने राम के नाम पर भी लूट कर डाली. जिस बीजेपी ने राम के नाम पर अपनी राजनीति चमकाई अब वही इनके लिए गले की फांस न बन जाए, क्योंकि राम के नाम पर लूट करने वाले कोई और नहीं बलकि बीजेपी के ही नेता हैं. दरसल सोशल मीडिया पर एक सूची वायरल हुई जिसमें अयोध्या विकास प्राधिकरण ने 40 ऐसे लोगों कि सूची जारी की है जिनपर आरोप है कि इन लोगों ने राम मंदिर के आसपास की जमीनों पर गलत तरीके से प्लाटिंग करने का काम किया है. Source: Social Media जिन जमीनों पर प्लाटिंग कि जा रही है वह जमीन ग्रीन बेल्ट एरिया है यानि जिसपर किसी भी तरीके का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है. इस सूची में राम मंदिर ट्रस्ट के मेंबर अनिल मिश्रा, भाजपा के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, भाज...

Noida Shrikant Controversy: क्या है श्रीकांत का BJP से कनेक्शन, भाजपा सांसद महेश शर्मा को क्यों हो रही है शर्मिंदगी यह कहते हुए की हमारी सरकार है

Image
Shrikant controversy:  हमे शर्मिंदगी महसूस हो रही है यह कहते हुए की हमारी सरकार है, पता करिए अवनीश अवस्थी जी कैसे 15 लड़के इस सोसायटी घुस आए. यह बयान भाजपा के गौतमबुद्धनगर से सांसद महेश शर्मा का है. दरासल पिछले दिनों श्रीकांत त्यागी जो भाजपा के नेता बताए जा रहे हैं उन्होने नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी ( Grand Omaxe Society Noida) में एक महिला से बदतमीजी कि और उसे भद्दी-भद्दी गलियां भी दी. जिसके बाद श्रीकांत त्यागी का महिला  को गाली देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही कार्रवाई की मांग उठी तो श्रीकांत त्यागी सोसायटी छोड़कर भाग गए लेकिन 7 अगस्त को उनके कुछ सर्मथक उस सोसायटी में जबरदस्ती घुसकर उस महिला का पता पूछने लगे तभी सोसायटी के लोगों ने उन लड़कों को पकड़ लिया और पुलिस में खबर कर दी. मामले ने और तूल पकड़ा तो विधायक से लेकर सांसद तक को तत्तकाल मैके पर पहुंचना पड़ा. इस तरह जबदस्ती कुछ लड़कों का सोसायटी में घुसकर गुंडागर्दी करना सांसद साहब को पसंद नहीं आया और उन्होने सीधा अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार को फोन कर दिया...

Vice President Election Result: जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मार्गरेट अल्वा को बड़े अंतर से हराया, 11 अगस्त को लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ

Image
Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार और पंचिम बंगाल के गवर्नर रहे जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस की उम्मीदवार को बड़े अंतर से हरा दिया है. सुबह से ही उपराष्ट्रपति के लिए जारी थी जिसमें कुल 725 सांसदों ने वोट किया. जगदीप धनखड़ को कुल 528 वोट मिले वहीं कांग्रेस की उम्मीदवार मार्गरेट को 182 वोट मिले. इस तरह से जगदीप धनखड़ ने 348 मतों के भारी अंतर से उपराष्ट्रपति चुनाव को आसानी से जीत लिया है. आपको बता दें कि इस चुनाव में कुल 780 सांसदों में से 725 सांसदो ने ही वोट डाले हैं. वैसे तो दोनो सदनो के कुल सांसदों की संख्या 788 होती है लेकिन राज्या सभा की 8 सीटें अभी खाली हैं, यानी कुल 92.94% मतदान हुआ है. 34 टीएमसी, 2-2 बीजेपी, सपा, शिवसेना और एक बसपा सांसद ने वोट नही किया है. जबकि 15 वोट अवैध पाए गए. टीएमसी (TMC) ने इस चुनाव से पहले ही दूरी बना ली थी. केवल टीएमसी के दो सांसदो ने ही वोट किया है. टीएमसी के शिशिर अधिकारी और दिवेंदु अधिकारी ने वोट किया. वहीं बीजेपी के संजय धोत्रे स्वास्थ्य कारणों से वोट नहीं कर सके और सनी देओल देश इस वक्त विदेश गए हैं. सुबह 10 बजे स...

Congress Protest: कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल, हम जो देख रहे हैं वह भारत के लोकतंत्र की मौत है: राहुल गांधी

Image
Congress Protest:  कांग्रेस आज पूरे भारत में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन कर रही है, प्रदर्शन में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत सभी बड़े नेता शामिल हुए. जिसे लेकर कांग्रेस ने पहले से ही तैयारी कर ली थी. लेकिन प्रशासन ने प्रदर्शन करने की अनुमति नही दी जिसे लेकर कांग्रेस और मुखर हो गई और प्रदर्शन को पहले से तय समय पर करने को लेकर अड़ गई और हुआ भी ऐसा ही.  पुलिस और सरकार को पहले ही अनुमान लग गया था कि कांग्रेस प्रदर्शन से पीछे नहीं हटेगी इसलिए एक दिन पहले ही पूरे कांग्रेस ऑफिस और राहुल गांधी के घर को छावनी में बदल दिया गया था. हालांकि ऐसा कहा जा रहा था कि ED कोई बड़ी कार्रवाई करने जा रही है इसलिए कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए तैयारी हो रही है. प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने पीएम आवास घेरने के लिए दिल्ली में एक तरफ सड़को पर प्रदर्शन किया वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी भी सांसदो के साथ संसद को घेरने के लिए रवाना हुए. कांग्रेस ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए खासतौर पर काले कपड़े पहने थे. प्रदर्शन में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी उन्नाव और सीतापुर ...