Bollywood Controversy: क्यों बार-बार ट्रेंड हो रहा है #BoycottBollywood

Bollywood Controversy: भारत के फिल्मी जगत की जान कहे जाने वाले सबसे बड़ी इंडस्ट्री बॉलीवुड (Bollywood) के दिन आजकल खराब चल रहे हैं. फिल्में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहीं हैं. कलेक्शन भी पहले के मुकाबले कम हो रहा है. वहीं दूसरी  तरफ साउथ की फिल्मे लगातार हर स्तर पर बॉलीवुड (Bollywood) को पीछे छोड़ रहीं हैं, फिर चाहे बात बॉक्स ऑफिस पर पैसे कमाने की हो या एक अच्छी स्टोरी कि. हर मामले में साउथ इंडस्ट्री इस समय बॉलीवुड को ठीक-ठाक ठक्कर दे रहा है.

दरासल अच्छी स्टोरी को लेकर पहले भी दरशक बॉलीवुड पर सवाल उठाते रहे हैं. बार-बार पुरानी पिच्चरों को रीमेक करके दिखाने का आरोप भी बॉलीवुड लग रहा है. लेकिन अब विवाद शुरु हो गया है फिल्मों के डायरेक्शन को लेकर जहां डायरेक्शन के कारण लोगों की भावनाएं आहत हो रही है.

दरशकों का आरोप है कि पिच्चरों में देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया जा रहा है, उन्हे गलत रुप से पेश किया जा रहा है. जिससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है. वहीं साउथ इंडस्ट्री की इस बात के लिए तारीफ भी कि जा रही है कि वह आस्था का खास ख्याल रखती है.

क्यों ट्रेंड हुआ #BoycottBollywood

आपको बता दें कि इन दिनों रनवीर कपूर की एक फिल्म एक फिल्म आ रही है जिसका नाम शमशेरा (Shamshera) जिसके पोस्टर में रनवीर कपूर एक मंदिर में जूते पहने हुए मंदिर की घंटी बजा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म में विलन के रोल निभाने वाले संजय दत्त माथे पर तिलक लगाए हुए हैं. जिसको सोशल मीडिया पर देखकर लोगों का कहना है कि यह हिंदु धर्म का अपना है. यह पिच्चर 22 जुलाई को रिलीज हो गई है.

लोगों ने सोशल मीडिया पर #BoycottBollywood लिखते हुए बॉलीवुड में बनने वाली फिल्मों पर हिंदु धर्म को गलत तरीके से पेश करने का अरोप लगाया है. 

ट्वीटर यूजर ने इस फिल्म का विरोध करते हुए लिखा है

अब हम सब देख सकते हैं कि ये बुलीवीड गिरोह प्रचार के लिए कितना नीचे जा सकता है... मुझे यकीन है कि आप सभी समझ सकते हैं कि मैं यहां किसका नाम ले रहा हूं.. क्या आप इन लोगों को अपने बच्चों के रोल मॉडल के रूप में स्वीकार करेंगे?

पागल हो गए हैं बॉलीवुड के सारे लोग, देश और संस्कृति की इज्जत की किसी को परवाह नहीं, आप लोगों की ऐसी घटिया सोच पर मुझे शर्म आती है

हमारे लिए सबसे नया शौक फिल्म को फ्लॉप बनाना है।क्या आप भी ऐसा ही महसूस करते हैं?

बुलीवीड मनोरंजन उद्योग नहीं है, बल्कि युवा उद्योग को बर्बाद कर रहा है। इनके जाल से सावधान रहें, सुरक्षित रहें। आइए हम सब मिलकर एक बेहतर और सुरक्षित भारत के निर्माण का संकल्प लें, चलो इसे एक साथ करते हैं

इस पिच्चर को ट्रोलर्स ने हिंदु-मुसलमान का रंग भी देने कि कोशिश कि और अमिर खान की अगस्त में आने वाली पिच्चर लाल सिंह चड्डा (Lal singh Chaddha) को भी न देखे की अपील की.



#BoycottBollywood
के ट्रेंड होने के पीछे केवल यह फिल्म ही नहीं है बलकि हालहि में रनबीर सिंह का एक नियूड फोटो सूट भी है. जिसको लेकर लोगों का कहना है कि यह नग्नता को बढ़ावा देता है. इसी हैश्टैग के साथ लोगों ने लगे हाथ सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर CBI जांच के बारे में भी पूछ डाला. इस हैश्टैग के साथ लोगों ने कई मुद्दों पर बॉलीवुड को घेरे रखा.

बॉलीवुड (Bollywood) पर स्क्रिपट चोरी करने, नग्नता पैलाना (Nudity), टेग्स लेने, नेपोटिज्म (Nepotism), आस्था को ठेस पहुचाने जैसे तमाम आरोप पिछले कई समयों से लग रहे हैं. इन्ही वजहों से लोग बॉलीवुड से नाराज चल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ लोग साउथ इंडस्ट्री (South Film Industry) की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आपकी इसपर क्या राय है हमे कमेंट कर जरुर बताए.

ये भी पढ़े:-

NEET Exam: परीक्षा देने पहुँची छात्राओं से उतरवाए गए Undergarments, FIR दर्ज

Kaali Controversy: काली विवाद के बाद अब लीना मणिमेकलई ने शिव और पारवती को सिगरेटपीता दिखाया

Mahua Moitra News: महुआ मोइत्रा का देवी "काली" पर बयान क्या एक और विवाद को जन्म दे रहा है, पढ़िए पूरा मामला


Comments

लोकप्रिय

Congress Protest: कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल, हम जो देख रहे हैं वह भारत के लोकतंत्र की मौत है: राहुल गांधी

Smriti Irani: कांग्रेस का स्मृति ईरानी की बेटी पर गंभीर आरोप, 13 महीने पहले मर चुके व्यक्ति के नाम पर लिया फर्जी लाइसेंस

National Herald Case: ED ने की सोनिया गांधी से पूछताछ, कार्यकर्ताओं ने देशभर में किया जोरदार प्रदर्शन, सांसद भी हुए गिरफ्तार