Lucknow Lulu Mall: मॉल में पढ़ी गई नमाज़ तो बढ़ गया विवाद, अब पढ़ी जाएगी हनुमान चालीसा ?

 

Lulu Mall Controversy: लखनऊ के लुलु मॉल को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है. मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने लखनऊ में स्थित लुलु मॉल (lulu mall) में नमाज अदा कि जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देख हिंदू संगठनों से जुड़े लोग नाराज हो गए और एक नया विवाद शुरु हो गया. हिंदू संगठनों ने मॉल (lulu mall) में नमाज़ के जवाब में अब वहां हनुमान चालीसा के पाठ करने की चेतावनी दी है

अखिल भारत हिंदू महासभा ने सार्वजनिक स्थान पर इस तरह पूजा-पाठ करना या नमाज अदा करना सरकार के आदेशों का उल्लंघन बताया है. हालांकि लुलु मॉल के प्रबंधक ने नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी है. गौरतलब है कि लू-लू माल मे नमाज पढ़ने की दो वीडियो वायरल हुई थी. एक बुधवार की दूसरी बृहस्पतिवार की. इसके बाद जनसंपर्क अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया.

लुलु मॉल के मैनेजमेंट ने कहा धार्मिक गतिविधि की इजाज़त नहीं

अयोध्या (Ayodhya) स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने कहा कि जिस तरह से वहां नमाज़ पढ़ी गई है, हम वहां हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे तो कोई नहीं रोक पाएगा. विवाद बढ़ा तो लुलु मॉल (lulu mall) प्रबंधन ने नमाज़ पढ़ने वाले अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करा दिया है. साथ ही मॉल प्रबंधन सफाई दे रहे हैं कि यहां धार्मिक गतिविधि की इजाज़त नहीं है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन मॉल में किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन की इजाज़त नहीं है. नीचे दिया वायरल वीडियो सोशल मीडिया से लिया गया है.

लुलु मॉल मैनेजमेंट की तरफ से ही पुलिस को तहरीर देते हुए दावा किया गया कि नमाज पढ़ते हुए वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों से उनका कोई संबंध नहीं है. वो मॉल के कर्मचारी भी नहीं हैं. बहरहाल विवाद बढ़ने के बाद मॉल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और हिंदू संगठने के कुछ लोग जो वहां हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कह रहे थे उन्हे पुलिस ने समझा- बुझाकर उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया है.

CM योगी ने किया था लुलु मॉल का उद्घाटन

आपको बता दें बीते रविवार को ही लखनऊ के सबसे बड़े लुलु मॉल का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) ने किया था. इस मौके पर योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) समेत कई दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं.

हालांकि अब चर्चा मॉल से ज्यादा उसके मालिक और लुलु ग्रुप (Lulu Group) के फाउंडर यूसुफ अली की हो रही है. केरल के त्रिसूर जिले में पैदा हुए एम.ए यूसुफ अली (Yusuf Ali) ने यूएई (UAE) में जमकर पैसा कमाया और कारोबार इतना फैला कि आज 22 देशों में उनका निवेश है.

दुनिया के 22 देशों में है यूसुफ अली का कारोबार

भारत की बात करें तो उन्होंने कोच्चि, तिरुअनंतपुर, बेंगलुरु के बाद अब लखनऊ में ये मॉल बनाया है. लुलु नाम से उनकी सुपरमार्केट चेन काफी लोकप्रिय है. युसूफ अली ने 1973 में देश छोड़कर दुबई जाने का फैसला लिया था और EMKE ग्रुप ऑफ कंपनीज में काम करना शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने 2000 में लुलु हाइपरमार्केट की स्थापना की थी और अब मध्य पूर्व के देशों, अमेरिका, यूरोप समेत कुल 22 देशों में उनका कारोबार फैला हुआ है.

अब तक उनके कुल 235 रिटेल स्टोर हैं. उनके ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी में कुल 57,000 लोग काम करते हैं. खासतौर पर यूएई, ओमान, कतर, कुवैत, बहरीन, सऊदी अरब, मिस्र, इंडोनेशिया, थाईलैंड, वियतनाम, मलयेशिया, फिलीपींस, चीन, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका शामिल है.  

ये भी पढ़े:-

Congress On Unemployment: कांग्रेस का सरकार पर हमला, एक महीने में 25 लाख लोगों ने गंवाई नौकरी, गांवों में शहरो से भी ज्यादा मंहगाई

Sri Lanka: श्रीलंका में फिर भड़की हिंसा, राष्ट्रपति गोटबाया देश छोड़कर भागे

Goa Political Crisis: गोवा कांग्रेस में मची सियासी हलचल, सोनिया गांधी ने संभाला मोर्चा, कांग्रेस ने लोबो को तत्तकाल नेता विपक्ष से हटाया



Comments

लोकप्रिय

Congress Protest: कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल, हम जो देख रहे हैं वह भारत के लोकतंत्र की मौत है: राहुल गांधी

Smriti Irani: कांग्रेस का स्मृति ईरानी की बेटी पर गंभीर आरोप, 13 महीने पहले मर चुके व्यक्ति के नाम पर लिया फर्जी लाइसेंस

National Herald Case: ED ने की सोनिया गांधी से पूछताछ, कार्यकर्ताओं ने देशभर में किया जोरदार प्रदर्शन, सांसद भी हुए गिरफ्तार